भोपाल।पांच मार्च को सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन है. इस मौके पर राज्य सरकार उन्हें लाखों पौधे रोपने का तोहफा देगी. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस (Chief Secretary Iqbal Singh Bains) ने इसके लिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिवों और कलेक्टरों को चिट्ठी लिखकर इस महाअभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया है. सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाए. (CM Shivraj will get gift of plantation on his birthday)
पौधारोपण के लिए महाअभियान
समस्त मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों, नागरिकों और स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से एक मार्च से पांच मार्च तक पौधारोपण के लिए महाअभियान चलाया जाएगा. सबसे ज्यादा पौधारोपण करने वाले व्यक्ति, संस्था को सीएम के जन्मदिन पर पर्यावरण विभाग द्वारा संचालित अंकुर कार्यक्रम के तहत प्राणवायु अवार्ड से नवाजा जाएगा. पिछले साल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अपना जन्मदिन वृक्ष महोत्सव के रूप में मनाया था. उन्होंने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक से पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था. सीएम प्रदेश के चाहे जिस जिलें में रहें वे वहां पौधारोपण जरूर करते हैं. यह उनकी दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है.