ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल खत्म, सरकार ने पांच में से चार मांगे मानी - ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन
तीन दिन से चली आ रही ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह से मिलने के बाद समाप्त हो गई है. सरकार ने ट्रांसपोर्टर्स की पांच में से चार मांगे मान ली है.
ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल खत्म
भोपाल। पिछले तीन दिनों से जारी ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल परिवाहन मंत्री गोविंद सिंह से मिलने के बाद खत्म हो गई है. ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे, जिसमें सरकार ने चार मांगों को मान लिया है. इसके बाद हड़ताल एसोसिएशन ने हड़ताल खत्म कर दी है.
परिवहन मंत्री के भोपाल स्थित बंगले पर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक करीब तीन घंटे चली. बैठक के बाद सरकार ने ट्रांसपोर्टर्स की चार मांगों को मान लिया है. वहीं डीजल पर लगाए गए 5 प्रतिशत वैट को कम करने के लिए परिवहन मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि एक महीने में इसे कम कर दिया जाएगा. इसके लिए वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे.
उधर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने हड़ताल वापस लेते हुए सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि यदि एक महीने में डीजल की कीमतें कम नहीं हुई तो फिर वह आगामी रणनीति बनाएंगे.