भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार साल के शुरुआत से ही पुलिस विभाग में तबाड़तोड़ तबादले कर रही है. पिछले 2 दिनों से लगातार अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. आज फिर पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर की नई सूची जारी की गई है. जबकि 30 अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है.
कमलनाथ सरकार ने पुलिस विभाग में की बड़ी सर्जरी, 96 अधिकारियों के हुए तबादले - एमपी पुलिस में तबादले
कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है. इस बार 39 उप निरीक्षक और 57 सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं. जबकि 30 अधिकारियों को पदोन्नति भी दी गई है.
![कमलनाथ सरकार ने पुलिस विभाग में की बड़ी सर्जरी, 96 अधिकारियों के हुए तबादले mp police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5715561-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
पुलिस मुख्यालय
जिन पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति मिली है, उनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, सहायक सेनानी होमगार्ड और कमांडेंट स्तर के अधिकारियों के नाम शामिल हैं. जबकि 39 उप निरीक्षक और 57 सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर के आदेश दिए गए हैं.
इंदौर में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक दीपाली जैन को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वही इंदौर में 15वीं वाहिनी की सहायक सेनानी पारुल बेलापुरकर को भी पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदस्थ किया गया है.