मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में फिर हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, कमल कुमार जैन होंगे राजधानी भोपाल के नए पुलिस उप अधीक्षक - मध्यप्रदेश में फिर हुए अधिकारियों के तबादले

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस विभाग में ट्रांसफर किए हैं. जिसमें कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है.

मंत्रालय भोपाल

By

Published : Jul 24, 2019, 4:07 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के तबादले किए हैं. कवीन्द्र कियावत को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. जबकि राजीव शर्मा को नगरीय विकास और हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास विभाग में प्रबंध संचालक के पद पर नियुक्त किया गया है.

MP में फिर हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

कवीन्द्र कियावत द्वारा सचिव मध्यप्रदेश खाद्य आयोग का सचिव बनने के बाद अशोक कुमार वर्मा इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएगे. जबकि नगरीय विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे संदीप यादव भी अब राजीव शर्मा की नियुक्ति के बाद अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगे.

MP में फिर हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

इसके अलावा राज्य सरकार ने वरिष्ठ सचिव समिति का पुनर्गठन भी किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार समिति में पूर्व में मनोनीत सदस्य आई.सी.पी. केशरी अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के स्थान पर एम. गोपाल रेड्डी अपर मुख्य सचिव जल संसाधन को सदस्य मनोनीत किया गया है.

MP में फिर हुए प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले

उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के भी हुए तबादले
राज्य सरकार ने उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के भी तबादला आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के तहत कमल कुमार जैन पुलिस मुख्यालय भोपाल का नया उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सरिता उपाध्याय को दमोह जिले के हटा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह लेखराम सिंह को बालाघाट, आरएन परतेती को परसवाड़ा, मनोज कुमार सिंह को सहायक सेनानी 6वीं विसबल, जबलपुर, नंदकिशोर कोली को खुरई, और मनोज जमखोला को इंदौर का उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details