भोपाल। कोहरे के कारण ट्रेनों की गति को धीमी हो गई है, इसका सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत से आ रही ट्रेनों पर पड़ रहा है. राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेन 5-6 घंटे की देरी से पहुंच रही हैं, जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रेनों पर पड़ रहा कोहरे का असर, कई घंटों की देरी चल रहीं ट्रेनें - भोपाल रेलवे स्टेशन
देशभर में पड़ रहे कोहरे के कारण भोपाल में भी कई ट्रेनें लेट आ रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है.
यात्रियों का कहना है कि ट्रेनों के लेट चलने और ठंड के चलते बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, ठंड इतनी तेज है की रेलवे स्टेशन पर बैठना भी दुश्वार हो जाता है. यात्रियों की माने तो कुछ ट्रेन तो कोहरे के कारण लेट हैं, पर कुछ हमेशा ही रेलवे की लापरवाही के कारण लेट चलती हैं.
देश भर में रुक रुक कर हो रही बारिश और घने कोहरे के कारण रेलवे को भी मैनेजमेंट में काफी परेशानी हो रही है. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की सही स्थिति के बारे में जान लें, उसके बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें.