भोपाल। 17 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना अरेरा हिल्स स्थिति जेल मुख्यालय में होगी, जिसके चलते यातायात व्यवस्था प्रातः 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक परिवर्तित रहेगी. हालांकि रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण इस क्षेत्र में आने वाले शासकीय कार्यालयों में अवकाश रहेगा. जिला न्यायलय में भी अवकाश रहेगा, फिर भी भोपाल के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है.
आम जनता की सुविधा के लिए डायवर्जन- प्रातः 6 बजे के बाद से आवश्यकतानुसार निम्नानुसार यातायात व्यवस्था परिवर्तित रहेगी:
पुराना कंट्रोलरूम तिराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
सब्बन चौराहा से जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा.
इस मार्ग से अरेरा हिल्स, नया भोपाल शहर, होशंगाबाद रोड़ की ओर जाने के लिए मालवीय नगर तिराहा, पत्रकार भवन तिराहा, बिरला मंदिर रोड़ होकर एमपी नगर की ओर तथा पत्रकार भवन तिराहा से अंकुर स्कूल तिराहा होकर नया भोपाल शहर की ओर आवागमन कर सकेंगे.
वल्लभ भवन रोटरी, अरेरा एक्सचेंज तिराहा से कौर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा. अतः अरेरा एक्सचेंज तिराहा, व्यापम चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी मॉल रोटरी से जहांगीराबाद पुराना भोपाल शहर की ओर जाने वाले यातायात के लिये मैदामील रोड, जिंसी धर्मकांटा होकर आवागमन कर सकेंगे.