भोपाल।मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके प्रदेश सरकार ने रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. प्रदेश की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. गृहमंत्रालय ने लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आपातकाल सेवाएं जारी रहेगी.
प्रदेश में अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा जिसकी शुरुआत आज से हो रहा है. राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वलियर सहित सभी बड़े शहरों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा. पिछले सात दिनों में प्रदेश तेजी से कोरोना के मरीज बढ़े हैं जिससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. कई जिलों में लगातार मरीज मिलने से पहले से ही लॉकडाउन लगाया गया है.