भोपाल।कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सोमवार से पूरे भोपाल शहर में टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है. अब शहर में ना किराना दुकान खुली है और ना ही सब्जी दुकान. अब तक शहर में किराना दुकान और सब्जी दुकानों को छूट दी गई थी, लेकिन जिस तरीके से मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में इजाफा हुआ है उससे प्रशासन के होश उड़ गए हैं.
निमग ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की
भोपाल में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है, क्योंकि कई तस्वीरें सामने आ रही थीं, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. लोग तरह-तरह के बहाने बनाकर घर से बाहर निकल रहे थे. इस टोटल लॉकडाउन में दूध और दवाइयों की दुकानों को छोड़ा गया है, इसके अलावा जो जरूरत के सामान हैं नगर निगम ने सभी इलाके के लिए नंबर जारी किया है, जिसे भी जरूरत है उस नंबर पर फोन लगाकर वो अपना सामान घर मंगवा सकता है.
बता दें कि भोपाल में अब तक कोरोना के 45 मरीज मिले हैं, जिसमें स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हैं, वहीं इसमें से एक मरीज की रविवार देर रात मौत भी हो गई. वहीं मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 221 तक पहुंच गई है. इसके अलावा पुलिस ने शहर को अलग-अलग जोन में भी बांट रखा है. इसका उद्देश्य है कि कोई भी एक जोन से दूसरे जोन में ना जा सके, खासकर उन इलाकों में जहां पर कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं.