मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Madhya Pradesh News
मध्यप्रदेश न्यूज

By

Published : Sep 27, 2022, 5:03 PM IST

Shivraj cabinet decision: महाकाल लोक में साबरमती की तर्ज पर बनेगा शिप्रा रिवरफ्रंट, PM के कार्यक्रम पर अवकाश घोषित

उज्जैन के राजा बाबा महाकाल ने शिवराज कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें महाकाल कॉरिडोर का नाम बदलकर महाकाल लोक करने सहित क्षिप्रा की विस्तार और उसे गुजरात से साबरमती नदि के रिवर फ्रंट की तरह विकसित किए जाने का फैसला भी शामिल हैं.

Shivraj Cabinet महाकाल की शरण में शिवराज, मिशन 2023 के लिए साफ संदेश, क्या कॉरिडोर के सहारे पार होगी चुनावी नैया

ये केवल एक तस्वीर नहीं है. ये तस्वीर आश्वस्ति है कि सनातन काल से उज्जैन के राजा महाकाल थे, हैं और रहेंगे. ऐसा इतिहास रचा जाना केवल शिव राज में ही संभव है कि भगवान महाकाल कैबिनेट बैठक के अध्यक्ष बनाए जाएं और किनारे बैठे शिवराज अपने को शामिल करते हुए पूरी कैबिनेट को बाबा महाकाल का सेवक बताएं. अब तक प्रदेश में हुई कैबिनेट बैठकों में हर लिहाज से ऐतिहासिक हो गई है ये बैठक. महाकाल कॉरीडोर के विस्तार के पहले उज्जैन में कैबिनेट की बैठक ही एक संदेश था. लेकिन महाकाल की अध्यक्षता में हई बैठक के साथ शिवराज ने कई संदेश एक साथ दे दिए हैं. सबसे जरूरी संदेश कि मध्यप्रदेश में शिव ही संभाले हैं शिव का राज.

खेल खेल में डेढ़ साल के बच्चे की आई मौत, मां बना रही थी खाना, बड़े भाई के साथ खेलने के दौरान बच्चा बालकनी से गिरा

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में एक डेढ़ साल का बच्चा 15 फीट ऊंची बालकनी से गिर गया. 3 साल के अपने बड़े भाई के साथ वह खेल रहा था, पहली मंजिल की बालकनी से झांकने के दौरान खेल खेल में वह नीचे गिर गया. सोमवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पड़ोस में रहने वाली बच्ची ने उसे उठाकर गोद में लेकर उसकी मां को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे ने अस्पताल में 18 घंटे से भी ज्यादा संघर्ष किया, लेकिन इसके बाद भी वह बच नहीं पाया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

नर्मदापुरम पहुंचे कमलनाथ, जन सभा को संबोधित करते हुए गहरे आत्मचितंन की दी सलाह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नर्मदापुरम पहुंचे. जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए आत्मचिंतन करने की सलाह दी. पूर्व सीएम ने कहा कि देश में आज भाषा, जाति और धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है, जबकि देश में इस वक्त बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की बात करना जरूरी है.

जुड़वा बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझी, कलयुगी मां ने नवजातों को उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज और बयानों से हुई पुष्टि

भोपाल के रंग महल चौराहे से गायब हुए दोनों जुड़वा बच्चों के शव पुलिस को मिल गए हैं. मां ने अपने जुड़वा बच्चों को मारकर फेंक दिया था. पुलिस पुलिस को पहले से ही मां के दिए बयान और सीसीटीवी मैच नहीं हो रहे थे. जिसके बाद पुलिस को मां पर शक था, वहीं अब पुलिस को बच्चों के शव भी मिल गए हैं और मां सपना ने अपना जुर्म कबूल किया है.

Swami Samadhi: मां की साधना में जीवित भूमिगत समाधि, पंचमी से सप्तमी तक समाधिस्थ रहेंगे स्वामी पुरुषोत्तमानंद

भोपाल में नवरात्रि उत्सव की धूम है. इस बीच अग्नि स्नान कर चुके पुरुषोत्तमानंद स्वामी मां की साधना में जीवित भूमिगत समाधि लेने का निर्णय लिया है. स्वामी पुरुषोत्तमानंद पंचमी से सप्तमी तक समाधिस्थ रहेंगे. समाधि के लिए 7 फीट गहरा 5 फीट चौड़ा और 7 फीट लंबा गड्ढा तैयार किया जा चुका है.

shivpuri News नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के बिगड़े बोल, कहा- सासंद प्रतिनिधि का वक्त अच्छा था नहीं तो थप्पड़ मारकर भगाती

शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की बैठक से पहले सांसद केपी यादव ने सोशल मीडिया पर यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि बना दिया. उपाध्यक्ष पति के नगर पालिका शिवपुरी की बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने पर भाजपा नेता लामबंद हो गए हैं. बैठक खत्म होते ही मंडल और मोर्चों के पदाधिकारी एकजुट होकर भाजपा जिलाध्यक्ष के पास पहुंचे और रामजी व्यास को सांसद प्रतिनिधि पद से हटाने के लिए लिखित शिकायत की.

MP Guna : ATS ने PFI कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की, शाहीन बाग कनेक्शन की जांच

पीएफआई PFI की गतिविधियों को लेकर देशभर में NIA के छापे चल रहे हैं. इन्हीं मामलों को लेकर अब मध्यप्रदेश में ATS ने भी छापेमारी शुरू कर दी है. गुना में भी ATS की टीम ने PFI कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है. ATS ने मोहसिन कुरेशी नाम के युवक से पूछताछ करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई हैं.

MP Bulldozer Petition बुलडोजर के मामले में मानव अधिकार आयोग ने नहीं की सुनवाई, याचिकाकर्ता जाएंगे हाईकोर्ट

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने अपराधियों से लेकर दुष्कर्मियों के अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया. उसी बुलडोजर को लेकर मानव अधिकार आयोग में एक याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में कहा गया कि जो भी अपराधी है, उन्हें पुलिस ने मामला दर्ज कर अरेस्ट कर लिया. कोर्ट में मामला चल रहा है. बावजूद वाहवाही लूटने के लिए प्रशासन ने उनके मकानों को जमीदोंज कर दिया. इसकी सजा उसका परिवार भुगत रहा है. ऐसे उन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, क्योंकि ये सीधे तौर पर मानव आधिकारों का हनन है.

MP Sehore Road Accident सीहोर जिले की सड़कों पर नाच रही मौत, बीते 8 माह में हादसों में 186 लोगों की मौत

सीहोर जिले में सड़क मार्ग यमदूत के द्वार बन गए हैं. यहां यमराज का आमंत्रण खुलेतौर पर मिल रहा है. इसकी गवाही सड़क पर हो रहे हादसे और काल के गर्त में समा रहे लोगों की मौत के आंकड़े दे रहे हैं. बीते आठ माह में जिले में 745 सड़क हादसे हुए, जिनमें 186 लोगों की मौत हो गई. इनमें 149 लोग ज्यादा घायल हुए. जबकि 495 को मामूली चोटें आईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details