मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - टॉप न्यूज

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

top 10
टॉप 10

By

Published : Jul 31, 2021, 10:55 AM IST

'लापरवाही' की दीवार गिरने से 21 कैदी घायल, 3 दिन पहले मरम्मत के लिए जेलर ने लिखा था पत्र

भिंड जिला जेल की जर्जर दीवार पर तेज बारिश कहर बन कर टूटी. यहां जेल की दीवार गिर गई. जिससे 21 कैदी घायल हो गए, इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. कलेक्टर-एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. तीन दिन पहले ही जेलर ने दीवार की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को खत लिखा था.

जान देकर चुकाई FREE फायर की कीमत! मां ने डांटा तो सुसाइड नोट में लिखा- गेम में 40 हजार रुपए गंवा चुका हूं, I AM SORRY मां

जिले में 6वीं क्लास के छात्र कृष्णा ने उस समय फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया, जब ऑनलाइन गेम FREE FIRE खेलते समय वो 1500 रुपए गंवा बैठा. पैसे कटने की जानकारी जब, मां को लगी तो उन्होंने बेटे को इस बात के लिए डांटा, तो बेटे ने माता-पिता के घर आने से पहले ही सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली.

MP में मानसून का डैम'चेक': 252 में से सिर्फ 12 फीसदी बांधों में 90 फीसदी पानी, 78 फीसदी अभी भी खाली

जुलाई के आखिरी हफ्ते में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. कई जिलों में ऑरेज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान बरगी, तवा और मोहनखेड़ा बांध में क्षमता के मुताबिक जलभराव हो गया है. ज्यादा बारिश होने की स्थिति में इन बांधों के गेट खोले जाने की संभावना भी बन रही है. जबकि दूसरे कई हिस्सों में बांधों में 10 फीसदी से भी कम पानी है.

MP में नहीं छूट रहा नेताओं का बंगला प्रेम, अंदर हैं अपात्र और सरकारी बंगले के लिए दर-दर भटक रहे पात्र

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बंगला पॉलिटिक्स शुरू हो गई है. बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को उपचुनाव में हार मिल चुकी है बावजूद इसके बंगले पर उनकी बादशाहत कायम है. ऐसे नेताओं में सिर्फ पूर्व विधायक और मंत्री ही नहीं बल्कि सांसद तक शामिल हैं जो किसी पद पर न रहने के बावजूद बंगला नहीं छोड़ रहे हैं.

Weather Update: झूमकर बरसने को बेताब हैं बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब थमने लगा है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सशस्त्र सीमा बल में हेड कांस्टेबल के पदों पर गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए, यहां रिक्त पदों से संबंधित जानकारी दी गई है. जिनमें योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. रिक्त पदों पर आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिएग विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Live Suicide: फेसबुक पर किया लाइव और लगा ली फांसी, सुबह तक चलता रहा लाइव

शहडोल के सोहागपुर इलाके में एक युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान फांसी लगा ली. सुसाइड की यह घटना फेसबुक पर लाइव चलती रही. युवक सिंगरौली का रहने वाला था.

सावन के माह में दिखा नाग, 20 मिनट तक सड़क पर फन फैलाए बैठा रहा, देखें VIDEO

धार। अमझेरा के समिप इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे मागोद चैपाटी पर एक नाग फन फैलाकर 20 मिनट तक बीच रोड पर बैठा रहा. नाग को देखने के बाद सभी दंग रह गया. सावन के माह में नाग दिखने से लोगों की भीड़ जुट गयी. हालांकि बाद में नाग का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

होशियार ! इंदौर में बिक रही है जानलेवा शराब, हफ्तेभर में 5 युवकों की हो चुकी है मौत

इंदौर में शराब पीने के बाद 5 लोगों की मौत के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे है. पुलिस के अनुसार सभी मृतकों ने एक खास ब्रांड की शराब पी थी. ऐसे में पुलिस को शक है कि शहर में ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली शराब बेची जा रही है.

सरेआम गुंडागर्दीः तीन गाड़ियों से आए बदमाशों ने लाठी-डंडों से की मारपीट, VIDEO VIRAL

शाजापुर। अवंतिपुर बड़ोदिया थानांतर्गत पोलायकलां का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो में तीन गाड़ियों से आए बदमाश लाठी-डंडों से युवक और महिलाओं की जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं. जवाब में महिलाओं ने बदमाशों को खदेड़ते हुए पूरी घटना का वीडियो बना लिया. पिटाई के बाद पीड़ित परिवारजन पोलायकलां चौकी पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details