भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने पीएम आवास (Corruption In PM Awaas Yojna) में भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जताई है. कलेक्टर- कमिश्नर कॉन्फ्रेंस (Collector-Sp Conference) में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस का औचक निरीक्षण मैं खुद करूंगा. सीएम ने कहा कि जनदर्शन कार्यक्रम में कई जगह इसे लेकर खामियां मिली हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 1 से 15 नवंबर को रिवेन्यू को लेकर राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण कार्यक्रम चलाया जाएगा. साथ ही सीएम हेल्पलाइन (Cm Helpline) की अब हर महीने मॉनिटरिंग की जाएगी. कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में जिलों की मूल्यांकन रिपोर्ट भी पेश की गई. इसमें सिर्फ एक दर्जन जिलों की रिपोर्ट अच्छी रही बाकी जिलों की रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई.
ग्रेडिंग में 16 जिले टॉप, 36 में सुधार की जरूरत
कलेक्टर कमिश्नर कांफ्रेंस के दौरान 1 जनवरी से 31 अगस्त के आधार पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों की ग्रेडिंग की गई. ग्रेडिंग में 16 (Top 16)जिलों की रिपोर्ट सबसे अच्छी रही, बाकी जिलों का काम सिर्फ संतोषजनक पाया गया. मुख्यमंत्री ने इन जिलों में सुधार के निर्देश दिए . जिलों के मूल्यांकन के लिए तीन ग्रुप बनाए गए थे जिसमें पहले वर्ग में सिर्फ जबलपुर, उज्जैन का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। वहीं दूसरे ग्रुप में गुना, शिवपुरी, बैतूल और सीहोर का प्रदर्शन अच्छा रहा. तीसरे ग्रुप में झाबुआ, अशोक नगर, बुरहानपुर, पन्ना, सिंगरौली और बड़वानी का प्रदर्शन अच्छा रहा. जबकि ग्वालियर, सागर, भोपाल, इंदौर, छिंदवाड़ा, सतना, राजगढ़, खरगोन, छतरपुर, देवास, कटनी, रतलाम , मंदसौर नरसिंहपुर, टीकमगढ़, रायसेन , खंडवा, रीवा, शहडोल, धार दतिया सिवनी शाजापुर बालाघाट सीधी डिंडोरी अलीराजपुर मंडला, आगर, उमरिया की रिपोर्ट संतोषजनक पाई गई।
जमीनों पर कब्जा करने वालों पर सख्त एक्शन लें
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जमीनों पर कब्जा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. जमीनों पर कब्जे करने के लिए संगठित तरीके से काम करने वालों के खिलाफ FIR होनी चाहिए, सिर्फ जमीन मुक्त कराकर ना भूलें. कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने अवैध शराब रोकने के मामले में इंदौर जबलपुर ग्वालियर राजगढ़ और गुना के अधिकारियों की पीठ थपथपाई . चिटफंड के मामले में सतना जिले के अधिकारियों को शाबाशी मिली है. कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के मामले में बुरहानपुर, सिंगरौली, अलीराजपुर, नरसिंहपुर ,डिंडोरी जिलों की तारीफ की उन्होंने कहा कि इन जिलों में अनुकंपा नियुक्ति के तहत शत प्रतिशत कार्रवाई की गई.