मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं. धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसकी कमान पूर्व मंत्री बाला बच्चन के हाथ में सौंपी गई है.
प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है. बदनावर उपचुनाव को लेकर ETV BHARAT ने मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी वालों ने 100 करोड़ का ऑफर दिया था.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बाद शशांक भार्गव के बयान से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने देश की महिलाओं से अपील की है कि जो नेता इस तरह से महिला को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं अब उनको सबक सिखाया जाना चाहिए.
विधायक जीतू पटवारी और शशांक भार्गव के बयान को बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने नारी का अपमान बताया है. उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दोनों विधायकों को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है.
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को हर हाल में कार्य करने की बात कही है.