मध्य प्रदेश

madhya pradesh

MP TOP 10 @1PM: एक क्लिक पर जानें अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jun 26, 2020, 12:58 PM IST

एक क्लिक में जानें एमपी की अभी तक की बड़ी खबरों के बारे में, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Design photo
डिजाइन फोटो

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बाद शशांक भार्गव के बयान से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस विधायकों की बयानबाजी को लेकर एक ट्वीट के जरिए अमर्यादित करार देते हुए निंदा की है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपने दमोह प्रवास के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुद सफाई कर लोगों को संदेश दिया.

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश कार्यालय पहुंचकर संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई.

मध्य प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं. धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसकी कमान पूर्व मंत्री बाला बच्चन के हाथ में सौंपी गई है.

प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है. बदनावर उपचुनाव को लेकर ETV BHARAT ने मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर हीरालाल अलावा से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे बीजेपी वालों ने 100 करोड़ का ऑफर दिया था.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बाद शशांक भार्गव के बयान से प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. ऐसे में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने देश की महिलाओं से अपील की है कि जो नेता इस तरह से महिला को अपमानित करने वाले बयान दे रहे हैं अब उनको सबक सिखाया जाना चाहिए.

विधायक जीतू पटवारी और शशांक भार्गव के बयान को बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने नारी का अपमान बताया है. उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दोनों विधायकों को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है.

एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एक बार फिर से भोपाल से दुबई सीधी उड़ान की मांग उठ रही है. उड़ान को प्रारंभ कराने के लिए एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट नए सिरे से प्रयास शुरू कर रहा है.

भोपाल में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 'किल कोरोना' अभियान शुरू किया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले में व्यापक और सघन हेल्थ सर्वे और जांच का कार्य किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बाद अब बीजेपी विधायक कृष्णा गौर और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ एमपी नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है, दोनों की विधायकों ने प्रदर्शन पर रोक के बावजूद रैली निकाली और प्रदर्शन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details