भोपाल। राजधानी में कल (5 जुलाई 2021) टीकाकरण महाअभियान के तहत 25 स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे, इन स्थानों पर केवल कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज लगाए जाएंगे. जो हितग्राही पहली डोज के 84 दिन पूरे कर चुके हैं, उन्हें इन स्थानों पर दूसरे डोज की व्यवस्था की गई है, इसमें सबसे ज्यादा संख्या 45 वर्ष से अधिक लोगों की है.
राजधानी भोपाल में काफी संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccine) का पहला टीका लग चुका है, लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) के दूसरे डोज के लिये जब 84 दिनों का समय निर्धारित कर दिया गया था, तो काफी लोग दूसरे डोज के लिये परेशान घूम रहे थे, जिसके चलते जिला प्रशासन ने जिले के इन 25 केंद्रों पर केवल कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज को लगाने के लिये अलग व्यवस्था की है.
राजधानी भोपाल में इन स्थानों पर लगेगा कैंप
- शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बैरसिया
- हायर सेकेंडरी स्कूल गांधी नगर
- नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल कोलार
- रोज मैरी स्कूल कोलार
- शासकीय होम्योपैथिक कॉलेज
- शासकीय गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल बैरागढ़
- शासकीय स्कूल कोहेफिजा
- गांधी मेडिकल कॉलेज
- इंदिरा गांधी हॉस्पिटल
- लेक व्यू रेजिडेंसी
- पुलिस परिवार कल्याण केंद्र पी.एच.क्यू.
- राजा भोज स्कूल 1100 क्वार्टर
- सरस्वती शिशु मंदिर
- न्यू कैंपियन स्कूल
- फॉरेस्ट गेस्ट हाउस चार इमली
- जवाहरलाल नेहरू स्कूल बीएचईएल
- एम्स अस्पताल
- कन्या मिडिल स्कूल एनसीसी ग्राउंड पिपलानी
- शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल आनंद नगर
- शासकीय हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल गोविंदपुरा
- एमपीईबी, बी.एम.एच.आर.सी.
- हायर सेकेंडरी स्कूल सरदार पटेल करोंदद
- मीनालेश्वर मंदिर मिनाल रेसीडेंसी
- पोदार स्कूल कोलुआ
कोरोना का कहर: गैस पीड़ित बुजुर्गों के लिए लगेंगे विशेष कैंप, स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच
इन टीकाकरण केंद्रों पर उन लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन का डोज दिया जाएगा, जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है और 84 दिन पूरा कर चुके हैं, इन केंद्रों पर उन लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, जो पहली बाद कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचेंगे.