मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Mayor Oath Ceremony: मालती राय आज लेंगी मेयर पद की शपथ, CM शिवराज सहित कई भाजपा नेता होंगे शामिल - Mayor in Bhopal malti rai

भोपाल की मेयर पद के लिए आज यानी शनिवार को मालती राय आईएसबीटी कैंपस में शपथ लेंगी. कांग्रेस ने निगम में नेता प्रतिपक्ष के रूप में शबिस्ता जकी के नाम पर मुहर लगाई है.

Oath Ceremony Tomorrow swearing in of Corporation
मालती राय मेयर पद की शपथ लेंगी

By

Published : Aug 5, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Aug 6, 2022, 6:45 AM IST

भोपाल। भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी कांग्रेस की सीनियर पार्षद शबिस्ता जकी संभालेंगी. कांग्रेस ने निगम में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनके नाम पर मुहर लगा दी है. इसके बाद शबिस्ता जकी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पहुंचकर उनका आर्शिवाद लिया. शबिस्ता के पति कांग्रेस नेता आसिफ जकी कमलनाथ के कट्टर समर्थिक रहे हैं. उधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में शनिवार को मालती राय मेयर पद की शपथ लेंगी.

शबिस्ता को कांग्रेस ने निगम में बनाया नेता प्रतिपक्ष

सीएम की मौजूदगी में मालती लेंगी शपथ: प्रदेश की राजधानी भोपाल की नगर सरकार की नवागत महापौर के रूप में मालती राय शनिवार को शपथ लेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा सहित तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे आईएसबीटी कैंपस में होगा. इसके लिए नगर निगम ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. बारिश को देखते हुए आईएसबीटी कैंपस में वॉटर प्रूफ डोम लगाया गया है. हालांकि नगर निगम अध्यक्ष को लेकर कश्मकश अभी भी जारी है. हालांकि इसके लिए बीजेपी के सीनियर विधायक किशन सूर्यवंशी का नाम फाइनल माना जा रहा है.

Special Interview : कांग्रेस की भोपाल मेयर प्रत्याशी विभा पटेल से विशेष बातचीत- जनता ने देखा है मेरा काम, प्रॉपर्टी व वाटर टैक्स में देंगे राहत

शबिस्ता जकी बनी नेता प्रतिपक्ष: उधर कांग्रेस ने भोपाल नगर निगम में शबिस्ता जकी को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं. शबिस्ता 24 नंबर वार्ड से पार्षद चुनी गई हैं, वे तीसरी बार चुनकर आई हैं. शबिस्ता जकी कांग्रेस नेता आसिफ जकी की पत्नी हैं, वे कमलनाथ के बेहद करीबी नेता रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद शबिस्ता जकी ने कमलनाथ के निवास पहुंचकर उनका आभार जताया. नेता प्रतिपक्ष की दौड में शबिस्ता के अलावा मोहम्मद सगीर, मोहम्मद सरवर भी थे, मोहम्मद सगीर पहले नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.

Last Updated : Aug 6, 2022, 6:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details