भोपाल।मध्य प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज से होगा शुरू, एससी-एसटी आरक्षण को 10 साल और आगे बढ़ाने वाले विधेयक का किया जाएगा अनुमोदन. 10 साल के लिए बढ़ाई जाएगी एससी-एसटी आरक्षण की अवधि.
- विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दो बैठकों को लेकर आज कांग्रेस विधायक दल की बुलाई गई बैठक. मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम हाउस में करेंगे बैठक. बैठक में एससी-एसटी आरक्षण पर होगी चर्चा.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज से दो दिन के भोपाल दौरे पर रहेंगे. सिंधिया शाम को दिल्ली से भोपाल आएंगे और निजी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सिंधिया कल पीसीसी में कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद विदिशा और अशोकनगर दौरे पर भी जाएंगे.
- सेवन स्टार रैंकिंग के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण की केंद्रीय टीम इंदौर में आज करेगी अंतिम दौर का सर्वे, चौथी बार नंबर वन बनने की कोशिश में है इंदौर.
- माफिया राज को खत्म करने के लिए और तेज होगी कार्रवाई, पुलिस अधिकारी आज करेंगे बैठक, कोर्ट में लंबित स्टे के मामलों को भी कराया जाएगा जल्द निरस्त.
- धार में सीएए के समर्थन में बीजेपी की विशाल रैली का आयोजन आज, रैली में बीजेपी के नेताओं के साथ साथ स्थानीय लोगों के शामिल होने की कही जा रही है बात.
- ग्राम सिंधोरा को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के बाद अब प्रशासन 100 ग्राम पंचायतों को कराएगा प्लास्टिक मुक्त, अधिकारियों की आज होगी बैठक.
- मध्यप्रदेश के कई जगहों में बारिश का दौर शुरु, बारिश के चलते गिरा तापमान ठंड का भी बढ़ा असर, फसलों पर पाला लगने की आशंका से बढ़ी किसानों चिंताएं.
अब बात मौसम की
राजधानी भोपाल में आज का तामपान 16, डिग्री, इंदौर में 15 डिग्री, जबलपुर में 17 डिग्री और ग्वालियर में 15 डिग्री तामपान.
बात अगर पैट्रोल-डीजले के दामों की जाए तो