पीएम आज 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान' का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत करेंगे. इस वर्चुअल लॉन्चिंग के मौके पर राज्य सरकार के संबंधित विभागों के मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे पूर्व गृहमंत्री बालाबच्चन
उपचुनाव को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व गृहमंत्री बालाबच्चन आज बदनावर दौरे पर रहेंगे. बालाबच्चन कार्यकर्ताओं से मिलकर धार के बदनावर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
पूर्व गृहमंत्री बालाबच्चन दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल
दिल्ली के छतरपुर में आज से दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल शुरु होगा. इस अस्पताल में 10,000 कोविड-19 मरीजों का एक साथ इलाज हो सकेगा. यहां 10 हजार बेड, 400 डॉक्टर और 800 नर्स होंगे. अस्पताल में कई ब्लॉक बनाए जाएंगे और हर ब्लॉक में करीब 100 बेड लगाए जाएंगे. अस्पताल का निर्माण 12 लाख 50000 स्क्वेयर फीट एरिया में किया जा रहा है.
लद्दाख के शहीदों की याद में आज देशभर में श्रद्धाजंलि
कांग्रेस पूरे देश में दोपहर 11 से 12 बजे के बीच आज लद्दाख में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देगी और साथ ही ऑनलाइन कैम्पन 'Speak Up For Jawans' के नाम से भी शहीद जवानों को याद किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सभी सदस्य ,राहुल गांधी और सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष मोमबत्ती या दिया जलाकर शांतिपूर्ण तरीके से जवानों को श्रद्धांजलि देंगे.
कांग्रेस शहीदों को आज देगी श्रद्धांजलि CBSE ने रद्द की 10वीं-12वीं की बचीं परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 1 से 15 जुलाई के बीच होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. वहीं इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) ने भी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. साथ ही आईसीएसई ने बाद में परीक्षा कराने का विकल्प देने से भी इनकार कर दिया है. सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र और सीबीएसई को 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी करने और राज्य बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. कोर्ट में इस मामले की शुक्रवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.
CBSE ने रद्द की परीक्षाएं पवन पांडे CBI की विशेष अदालत में होंगे पेश
बाबरी विध्वंस मामले में शुक्रवार को पवन पांडे की सीबीआई कोर्ट में पेशी. कोर्ट ने कहा है कि पवन पांडे की हाजिरी माफी की अपील किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी.
पवन पांडे CBI की विशेष अदालत में होंगे पेश तब्लीगी जमात पर SC करेंगा सुनवाई
तालिबागी मामला- आज SC की याचिका पर होगी सुनवाई. निज़ामुद्दीन में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 34 विदेशी नागरिकों ने सुप्रीम कोर्ट में आरएएचए के फैसले की पैरवी की.