मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता को आदत बनाने के लिए आकर्षक पुरस्कारों का सहारा

एमपी की राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को आदत में बदलने के लिए एक नई पहल की गई है, जिसके तहत शौचालय के उपयोग के साथ कचरे के निष्पादन करने वाले ग्रामीणों को टी.वी और मोबाइल देकर पुरस्कृत किया जा रहा है. इस आयोजन में पंचायत द्वारा उत्कृष्ट 71 प्रतिभागियों को शामिल किया गया.

to-make-cleanliness-a-habit-in-rural-areas-of-bhopal-lucrative-rewards
भोपाल के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता को आदत बनाने के लिए पुरस्कारों का सहारा

By

Published : Oct 26, 2021, 3:27 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को आदत में बदलने के लिए एक नई पहल की गई है, जिसके तहत शौचालय के उपयोग के साथ कचरे के निष्पादन करने वाले ग्रामीणों को पुरस्कृत किया जा रहा है. स्वच्छता के मामले में बेहतर काम करने वाले ग्रामीणों को पुरस्कार में टी.वी और मोबाईल दिए जा रहे हैं. स्वच्छता का भाव जागृत करने का यह प्रयोग बैरसिया ग्राम पंचायत दमिला में किया गया. स्वच्छता समिति दमिला द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत इनामी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों के सबसे स्वच्छ शौचालय, घर में सोकपिट, नाडेप, कचरा प्रबंधन का निर्माण एवं उसका निरंतर उपयोग करने वाले सबसे उत्कृष्ट परिवारों का लकी ड्रा निकालकर पुरस्कृत किया गया.

जानें किसको क्या मिला पुरस्कार

स्वच्छता की इस पुरस्कार योजना में प्रथम पुरस्कार के तौर पर ग्राम कनेरा के माधव सिंह को कलर टीवी, द्वितीय पुरस्कार में मोबाइल फोन कढैया गांव के इंदर सिंह, तृतीय पुरस्कार में किसान टार्च दमीला के नरेंद्र सिंह, चतुर्थ पुरस्कार में दीवार घड़ी जमीला के तोजेंद्र सिंह और पंचम पुरस्कार में फाइबर कुर्सी गनयारी के बद्रीलाल को दी गई. बताया गया है कि इस आयोजन में पंचायत द्वारा उत्कृष्ट 71 प्रतिभागियों को शामिल किया गया. जिन्होंने स्वच्छता के संपूर्ण मापदंडों का पालन नियम अनुसार किया है. इनका भौतिक सत्यापन ग्राम पंचायत की स्वच्छता समिति द्वारा किया गया है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details