भोपाल। मध्य प्रदेश की एक लोक सभा सहित तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शिकवा शिकायतों का दौर जारी है. कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ नियम के विरूद्ध रात में प्रचार करने का आरोप लगाया है. इसपर बीजेपी के मंत्री और पार्टी के उपचुनाव संयोजक बनाए गए भूपेंद्र सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के डोर टू डोर जनसंपर्क पर रोक नहीं लगाई है. वहीं जोबट विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत दर्ज कराने और जोबट सीट से अलग पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी के भी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की.
गुंडागर्दी कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल
जोबट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की शिकायत करने. पटेल पर दर्ज आपराधिक मामलों की जांच करवाने और जोबट विधानसभा सीट के लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. संगठन मंत्री रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आयोग को अपनी शिकायत सौंपते हुए कहा कि जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल आदिवासियों के बीच गुंडागर्दी कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं. उनके खिलाफ कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज हुए हैं जिससे संबंधित दस्तावेज और सबूत भी बीजेपी नेताओं ने आयोग को उपलब्ध कराए गए हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप था कि पटेल के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत दर्ज हुईं हैं और जोबट में कुछ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए हैं. इस मामले में संबंधित लोगों की गिरफ्तारी होना चाहिए. इसके अलावा बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से एक विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग भी की है.
कांग्रेस का आरोप रात भी प्रचार कर रहे हैं भाजपा उम्मीदवार
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल यादव द्वारा देर रात तक किए जा रहे चुनाव प्रचार की शिकायत कांग्रेस के विधि विभाग के संयोजक एडवोकेट जेपी धनोपिया ने की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित किया है, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर देर रात तक प्रचार कर रहे हैं.