अलग-अलग राशियों में ग्रहों की दशा और दिशा बदलती रहती है जिससे उस राशि का भाग्य भी बदलता रहता है. समय भी बदलता रहता है. अभी वर्तमान जो समय चल रहा है पंचांग के अनुसार 3 राशियों वृष, कन्या और मेष राशि में विशेष परिवर्तन हुआ है, और इन राशियों में जो परिवर्तन हुआ है ऐसे जातकों की किस्मत अब बदलने वाली है. (Thursday Horoscope) (18 August Horoscope) (Today Horoscope)
वृष राशि-वृषराशि में मंगल और शुक्र का प्रभाव अब दिखेगा, इस राशि में इनकी छाया होने से ऐसे जातकों के लिए बहुत अच्छा समय रहेगा. इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास भरपूर रहेगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. स्थान परिवर्तन की सम्भावना बन रही है. आय में वृद्धि होगी. सेहत का ध्यान रखें. हालांकि जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. लेकिन मानसिक शान्ति रहेगी. कुछ पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है.
Wednesday Horoscope शानदार है आज का राशिफल, किसी को रुका हुआ धन मिलेगा, तो किसी की पुरानी उलझने खत्म होंगी
कन्या राशि- कन्या राशि की बात करें तो इस राशि वाले जातकों के लिए शुभ समय रहेगा. आत्मविश्वास से लबरेज रहेंगे. बातचीत में संयत रहें. वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है. पिता का सहयोग मिल सकता है. किसी राजनेता से भेंट हो सकती है. जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं. नौकरी में परिवर्तन की सम्भावना बन रही हैं. यात्रा के योग हैं. ऐसे जातक उगते सूर्य का अगर दर्शन करें तो स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और उनका भी शुभ समय उत्तम रहेगा.
मेष राशि: मेष राशि के जातकों की भी किस्मत अब खुलने वाली है. विदेशों से व्यवसाय कर रहे लोगों की आय बेहतर होगी. नौकरी पेशा लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. किसी बुजुर्ग की मदद से अटके हुए सरकारी कार्य पूरे होंगे. भाई-बहनों के प्रति प्यार बढ़ेगा. विद्यार्थियों का करियर बुलंदियों को छुएगा. आज किसी को भी उधार देने से बचें.
(Thursday Horoscope) (18 August Horoscope) (Today Horoscope)