भोपाल।संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन के तीसरे चरण की आज से शुरुआत हो रही है. भोपाल जिले को भी रेड जोन में रखा गया है. जहां के लॉकडाउन के तीसरे चरण में कोई रियायत नहीं दी गई है. पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. लॉकडाउन के पिछले 43 दिनों में पुलिस ने औसतन हर दिन 70 एफआईआर दर्ज की है, जबकि 24 मार्च से लेकर अब तक भोपाल पुलिस ने कुल 3035 एफआईआर दर्ज की गई है.
लॉकडाउन के दौरान भोपाल में तीन हजार से ज्यादा FIR लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने भोपाल जिले में काफी सख्ती बरती है. लॉकडाउन के दो चरण खत्म हो गए हैं और अब तीसरा चरण जारी है. भोपाल पुलिस ने पिछले 43 दिनों में कुल 3 हज़ार से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने बगैर मास्क लगाए बाहर घूमने वाले 250 से भी ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ड्रोन से रखी जा रही शहर पर नजर
वही भोपाल में ड्रोन के जरिए मॉनिटरिंग के दौरान आदेशों का उल्लंघन करने वाले करीब 110 लोगों पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा बिना वजह घर से बाहर घूमने बिना अनुमति दुकान खोलने और वॉक पर निकलने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की गई है. भोपाल जिले के 32 थाना क्षेत्रों में 198 कंटेंटमेंट एरिया घोषित किए गए हैं जिनमें लगातार ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है.
24 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का पहला चरण था. इसके बाद लॉकडाउन 3 मई तक दूसरी बार बढ़ाया गया. अब पूरा भोपाल 17 मई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान पुलिस ने जनता को जागरूक करने के लिए कभी गीत गाए तो कभी आरती उतारकर समझाइश दी. बावजूद इसके कई लोग कोरोना जैसी महामारी को गंभीरता से नहीं ले रहे. शायद यही वजह है कि महज 43 दिनों में ही पुलिस ने 3000 से भी ज्यादा एफआईआर दर्ज कर ली.