भोपाल।राजधानी भोपाल के 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस प्रशासन और स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना तुरंत सभी संबंधित थानों जहां ये स्कूल स्थित हैं वहां दी गई. भोपाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई स्कूलों निरीक्षण किया है. सबसे पहले हबीबगंज स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बम मिलने की सूचना आई थी जो जांच के बाद झूठी निकली, लेकिन पुलिस हेडक्वार्टर लेवल पर सभी बड़े स्कूलों की जांच की जा रही है.
भोपाल के 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, रशियन एड्रेस से भेजा गया मेल, पुलिस जांच में जुटी - bhopal bom blast treat
भोपाल पुलिस ने एहतियात के तौर पर कई स्कूलों का निरीक्षण किया है. सबसे पहले हबीबगंज स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में बम मिलने की सूचना आई थी. जिसके बाद खोजी कुत्तों और बम निरोधक टीमों के साथ पुलिसकर्मी कुछ स्कूलों में गए और कुछ भी नहीं मिलने पर उनकी अच्छी तरह से जाँच की. बाद में बम की खबर जांच के बाद झूठी निकली.
सूचना देने वाले को तलाश रही पुलिस: पुलिस की जांच के बाद झूठी निकली सूचना के बाद पुलिस सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. भोपाल के कई निजी स्कूलों और शासकीय स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी. ये धमकी भरे ईमेल राजधानी के कई स्कूलों को ईमेल भेजे गए हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस की टीम सभी स्कूलों का निरीक्षण करने में तेजी से जुट गई है. अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है. अभी स्कूलों में सीबीएसई 12वीं टर्म-टू की परीक्षाएं चल रही हैं. ऐसे में धमकी भरे ई-मेल भेजने के पीछे किसी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है.
रशियन आईडी से आया मेल: इस पूरे मामले मेंक्राइम ब्रांच के एसपी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि एक ही ई-मेल से कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसका ईमेल एड्रेस रशियन नाम से है. उन्होंने बताया कि, "ईमेल कहां से किया गया, इसका सोर्स क्या है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही स्कूलों में बम निरोधक दस्ता, डाग स्क्वाड टीम को भेजकर जांच कराई जा रही है. अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है." शैलेंद्र चौहान, एसपी क्राइम ब्रांच ,भोपाल
भोपाल के पुलिस आयुक्त मकरंद देवस्कर ने कहा, "डॉग स्क्वॉड को एक या दो स्कूलों में भेजा गया, जिसके बाद हमें एहसास हुआ कि यह एक फर्जी टाइप (ईमेल) बात है।" ईमेल में उल्लेख किया गया है कि स्कूलों को विस्फोटकों से उड़ा दिया जाएगा, उन्होंने कहा कि जांच चल रही है।