नर्मदापुरम। एमपी के नर्मदापुरम जिले से आई एक खबर ने सबको चौंका दिया, लेकिन जांच के बाद सूचना सिर्फ अफवाह निकली. दरअसल, जिले के इटारसी जंक्शन पर सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन (Secunderabad express train) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस खबर के बाद यहां हड़कंप मच गया था. ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया. ट्रेन के साथ-साथ रेलवे स्टेशन में तलाशी की गई और कहीं पर कुछ नहीं मिला.
ट्रेन को करवाया खाली:इटारसी जंक्शन में सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद नर्मदापुरम एसपी गुरकरण सिंह सहित पुलिस टीम पहुंची गई थी. जानकारी के अनुसार इटारसी के प्लेटफार्म नंबर-3 पर जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी. इसकी जांच की गई. बताया गया कि, सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर टीटीई (TTE) को एक पर्ची मिली थी. इसमें ट्रेन के S-4 और S-6 को बम से उड़ाने की बात लिखी थी. जानकारी लगते ही ट्रेन को खाली करवा लिया गया था. साथ ही आरपीएफ (RPF) जीआरपी (GRP) की टीम के पहुंचने के बाद पुलिस एक्शन में आई थी.