मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

अब तक चिरायु अस्पताल से ठीक हुए कोरोना के 1 हजार मरीज, नरोत्तम मिश्रा ने जताया आभार

भोपाल के चिरायु अस्पताल से एक बार फिर अच्छी खबर आई है. यहां से कोरोना के 108 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे. अब तक यहां से एक हजार से भी ज्यादा मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं.

bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Jun 1, 2020, 2:24 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं. चिरायु अस्पताल से आज कोविड-19 के 108 मरीजों को डिस्चार्च किया गया है. जिसके बाद चिरायु अस्पताल देश का ऐसा पहला अस्पताल बन गया है जब से अब तक कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं. इस मौके पर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चिरायु अस्पताल पहुंचकर कोरोना वॉरियर्स के प्रति आभार जताया.

चिरायु अस्पताल से ठीक हुए कोरोना के एक हजार मरीज

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कहा कि जिस व्यक्ति को कोरोना वायरस था लोग उनसे दूरी बना लेते है. यह देखकर मेरा मन बड़ा परेशान हो जाता था. महामारी पहले भी कई बार देश में आई है. हर बार हम महामारी से लड़े हैं. पर इस बार हमारे देश के प्रधानमंत्री ने महामारी से लड़ना सिखाया है. लोगों से ताली बजाने को कहा, दीपक जलाने को कहा लोगों ने इस तरह तालियां बजाएं की थाली फोड़ दी और दीपक इस तरह जलाए कि देश में दिवाली सा माहौल हो गया. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति भी इसी तरह की रही है कि हम हमेशा किसी भी महामारी से लड़ सकते हैं. इस बार भी हमारी संस्कृति से ही लोग इस महामारी से लड़ पाए हैं.

वही इस दौरान चिरायु अस्पताल के डीन डॉक्टर गोयनका ने कहा कि चिरायु अस्पताल देश का ऐसा पहला अस्पताल बन गया है. जहां एक हजार से भी ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं. हमारी टीम लगातार कोरोना मरीजों के इलाज में जुटी है. किसी को कोई परेशानी न हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. डॉक्टर से लेकर स्टॉफ और सफाई कर्मचारी तक सभी लोग मरीजों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही भोपाल कोरोना मुक्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details