मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, 'कांग्रेस देखे अपना गिरेबान'

भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह को केंद्रीय रक्षा समिति का सदस्य बनाए जाने पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और जयवर्धन सिंह के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने गिरेबान में झांकर देखे.

कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार

By

Published : Nov 21, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:56 PM IST

भोपाल। रक्षा मंत्रायल द्वारा बनाई गई रक्षा मामले की समिति में साध्वी प्रज्ञा सिंह को सदस्य बनाए जाने को लेकर कांग्रेस जमकर निशाना साध रही है. इस मामले पर प्रदेश के नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक टविट किया कि 'नींबू मिर्ची से टोटके करने वाले अब देश की रक्षा को लेकर सलाह देंगे'.

कांग्रेस के वार पर बीजेपी का पलटवार


जयवर्धन सिंह के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जयवर्धन सिंह अपने पिता के नक्शेकदम पर आगे बढ़ रहे हैं. दरअसल उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह लगातार धार्मिक व्यवस्थाओं को नकारते हैं और अधर्म की बाते करते हैं.

साथ ही मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए की कांग्रेस अपने गिरेबान में झांकर देखे. जो लोग नाम से सज्जन हैं और दुर्जनता करते हैंर वो लोग इस तरह की बात न करें.
दरअसल पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी साध्वी के संसदीय समिति में शामिल होने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिनके हाथ खुद ही खून से रंगे हैं, वे देश की रक्षा के लिए क्या सलाह देंगे.
बता दें कि सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह मालेगांव ब्लास्ट मामले में करीब 8 साल जेल में रही. प्रज्ञा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम घोडसे को देशभक्त बताया था. जिसको लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि इस बयान से उन्हें दिल से माफ नहीं कर पाऊंगा.

Last Updated : Nov 21, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details