भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार तीसरे रविवार को टोटल लॉकडाउन लगा रहा. दरअसल, मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और जिला स्तर पर सरकार अलग-अलग फैसला ले रही है.
लॉकडाउन का तीसरा संडे, शहर में दिखा मिलाजुला असर - madhya pradesh news
लॉकडाउन के तीसरे रविवार को भोपाल में मिला जुला असर देखने को मिला. हालांकि इस दौरान सभी बड़े चौराहों पर पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर रास्ते बंद किए हैं. ताकि बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को रोका जा सके और सभी आने जाने वालों से पूछताछ की जा रही है.
लॉकडाउन का तीसरा संडे
भोपाल में टोटल लॉकडाउन का नजारा
- CM कर रहे हैं प्रतिदिन कोरोना की समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोरोना को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी लोग मास्क लगाएं, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए. क्योंकि यदि कोरोना को ब्रेक करना है तो मास्क जरूरी करना होगा. यही कारण है कि अब सरकार मास्क न लगाने वालों पर चलानी कार्रवाई कर रही है.