भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट में तीसरे एयरोब्रिज का लाभ जल्द ही यात्रियों को मिल सकता है. कुछ समय तक इस ब्रिज का काम काफी धीमी गति से चल रहा था, अब इसमें तेजी आ गई है. अगले साल तक चौथा एयरोब्रिज भी बनकर तैयार हो जाएगा.
राजा भोज एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले साल तीसरे एयरोब्रिज की स्वीकृति प्रदान की गई थी. इसका काम शुरू होने के कुछ समय बाद ही देशभर में हवाई यातायात पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी, क्योंकि मार्च माह में ही कोरोना संक्रमण देशभर में फैल रहा था. ऐसी स्थिति में ये काम भी लगातार प्रभावित हो रहा था.
कोरोना संक्रमण के चलते तकनीकी अमले और श्रमिकों की कमी के कारण ये काम कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था, लेकिन अब एक बार फिर से इस काम में तेजी दिखाई दे रही है. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए एयर ट्रैफिक अक्टूबर माह से सामान्य होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन भी इसी माह के अंत तक इस ब्रिज का काम पूरा करने का प्रयास कर रहा है. राजा भोज एयरपोर्ट पर वर्तमान में दो एयरोब्रिज हैं, लेकिन भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए नए रूट पर उड़ानें शुरू होने की उम्मीद भी बनी हुई है. इसे देखते हुए तीसरे एयरोब्रिज का काम भी शुरू किया गया है. इसकी स्थापना एवं इलेक्ट्रिफिकेशन का काम भारतीय कंपनी मिनोचा कंस्ट्रक्शन कर रही है.
मशीनरी एवं स्थापना पर करीब आठ करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान है, इसे आधुनिक रूप दिया जा रहा है. चौथे एयरोब्रिज का शुरुआती काम हो गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी एयरोब्रिज का निर्माण इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप कर रही है.