मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

पटना से शातिर चोर गिरफ्तार, 12 लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद - Patna

जीआरपी ने चलती ट्रेन में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं.

सोने-चांदी के जेवरात के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2019, 1:07 PM IST

भोपाल। जीआरपी ने चलती ट्रेन में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजू मिस्त्री को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आर्मी के रिटायर्ड डॉक्टर दीपक रोपरे अपने परिवार के साथ वलसाड पुरी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. इसी दौरान उज्जैन के पास उनकी पत्नी का पर्स चोरी हो गया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल समेत नगदी रखी हुई थी. पीड़ित रिटायर्ड डॉक्टर ने मामले की शिकायत जीआरपी से की थी.

सोने-चांदी के जेवरात के साथ शातिर चोर गिरफ्तार

मामले की शिकायत मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी. जब चोरी किए गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई, तो पटना शहर का नाम सामने आया. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम पटना के लिए रवाना किया और आरोपी राजू मिस्त्री को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

बताया जा रहा है कि कुछ जेवरात आरोपी ने अपने ही घर में छिपाकर रखा थे, तो बाकी के गहने रेलवे स्टेशन ब्रिज के नीचे पटरी के पास गड्ढा खोदकर छिपा दिया था. पुलिस ने सभी जेवरात बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी राजू मिस्त्री से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस को आशंका है कि पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details