मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 472 के पार, अब तक 40 मरीजों की मौत - undefined

covid-19 live update
कोविड-19 LIVE UPDATE

By

Published : Apr 11, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 9:07 PM IST

20:57 April 11

पुलिस के जवानों को सम्मान, नारायण सिंह बंजारा ने उतारी आरती

पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नारायण सिंह बंजारा ने उतारी आरती

छिंदवाड़ा में उस वक्त दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जब पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नारायण सिंह बंजारा ने  पेट्रोलिंग कर रही पुलिस के वाहन को रोका, और उनकी आरती उतारी. नारायण सिंह ने खांकी का फर्ज निभा रहे पुलिस के जवानों का धन्यवाद भी किया.

पूरी ख़बर पढ़ें- पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नारायण सिंह बंजारा ने उतारी पुलिस की आरती, जताया आभार

20:13 April 11

घर से बाहर निकले तो उठा ले जाएंगे 'यमराज' !

सड़कों पर उतरे 'यमराज', कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

अशोकनगर पुलिस ने कोविड-19 और लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. यमराज भेष में कलाकारों को सड़कों पर उतारा गया है. ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझे और नियम का पालन करें

पूरी ख़बर पढ़ें-सड़कों पर उतरे 'यमराज', कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

19:56 April 11

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने कोविड-19 की विश्लेषणात्मक डेली रिपोर्ट जारी की

विश्लेषणात्मक डेली रिपोर्ट

मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने कोविड-19 के की विश्लेषणात्मक डेली रिपोर्ट जारी की है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक. मध्यप्रदेश में 451 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिनमें से 37 लोगों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. वहीं प्रदेश में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.

19:20 April 11

उज्जैन में कोरोना मरीजों की उम्मीदें बढ़ीं, तीन मरीज पूरी तरह स्वस्थ

कोरोना मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे

उज्जैन से उम्मीदों की नई किरण दिखने लगी है. आज कोविड-19 के तीन मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हुए. सभी मरीजों ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की जमकर तारीफ की.  

पूरी ख़बर पढ़ें-  उज्जैन से अच्छी खबर, कोरोना के तीन मरीज हुए ठीक, डॉक्टरों का जताया आभार

19:11 April 11

लॉकडाउन में कैद मेट्रो लाइन !

कोरोना ने लगाया राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक

भोपाल में कोरोना के कहर के चलते सबकुछ बंद है. सरकार के कई बड़े प्रोजेक्ट भी अटक गए है. लॉकडाउन के साथ ही मेट्रो प्रोजेक्ट भी रुक गया है. विशेषज्ञयों की मानें तो इससे प्रदेश के विकास और अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड़ेगा.

देखिए पूरी ख़बर- कोरोना ने लगाया राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक, लॉकडाउन में फंसी मेट्रो लाइन !

18:46 April 11

इंदौर जिला प्रशासन के अधिकारियों से सीएम ने की चर्चा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर ज़िला प्रशासन के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की..और कोविड-19 के रोकथाम को अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

18:04 April 11

सतना की जेल में बंद कैदियों में कोरोना का खतरा !

जबलपुर की जेल में बंद एक कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव

इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वाले आरोपियों को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया गया था. जिसमें से एक कैदी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इंदौर और सतना की जेलों में बंद कैदियों को कोरोना का खतरा सताने लगा है. अभी दो और कैदियों की रिपोर्ट आना बाकी है.

पूरी ख़बर पढ़ें- सतना में मंडरा रहा कोरोना का खतरा ! जेल में बंद हैं इंदौर के चार आरोपी

17:47 April 11

कोरोना पॉजिटिव निकला डॉक्टरों पर हमला करने वाला शख्स

जबलपुर में होगा मरीज का इलाज

इंदौर में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है. अब मरीज का इलाज जबलपुर में ही किया जाएगा. बता दें कि डॉक्टरों की टीम पर हमला करने के आरोप उसे जेल में बंद किया गया था. जब जांच रिपोर्ट आई तो शख्स खुद कोरोना पॉजिटिव मिला.

पूरी ख़बर पढ़ें- इंदौर में डॉक्टरों पर हमला करने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव, जबलपुर में किया जाएगा इलाज

17:27 April 11

कोविड-19 ने 15 दिन पहले ही शहर में दे दी थी दस्तक

केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट में खुलासा

केंद्र सरकार की  रैपिड रिस्पांस टीम ने खुलासा किया है कि उन्होंने इंदौर का भी दौर किया था. शहर के हालातों का जायजा लेने के बाद टीम ने विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों का भी दौरा किया और इस दौरान उसने एक रिपोर्ट तैयार की, रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस ने शहर में 15 दिन पहले, यानी मार्च में ही कोरोना ने दस्तक दे दी थी. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट नहीं होने के कारण इंदौर की आज यह स्थिति बनी हुई है.

पूरी ख़बर पढ़ें- इंदौर में कोरोना का कहर, 15 दिन पहले ही शहर में दस्तक दे चुका था कोविड-19

17:10 April 11

एमपी में नहीं हटेगा लॉकडाउन !

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- हम अभी लॉकडाउन को हटाने के पक्ष में नहीं हैं. साथ ही कहा- मध्यप्रदेश में लगातार टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है, PPE किट और N95 मास्क का भी वितरण तेज़ी से किया जा रहा है. 

17:04 April 11

कोरोना से जंग जीतने वाली पलक अग्रवाल

डॉक्टरों की जमकर तारीफ की

जबलपुर में कोरोना संक्रमित पलक अग्रवाल आज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर के लिए रवाना हुई. कुछ दिनों पहले उन्हे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था...पलक ने घर जाने पहले डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की जमकर तारीफ की आप खूद सुनिए पलक जुबानी जिसे मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग ने शेयर किया है.

16:45 April 11

उज्जैन की एक मस्जिद में मिले 19 लोग, सभी का हो रहा मेडिकल जांच

पुलिस ने सभी 19 लोगों का कराया मेडिकल चेकअप

उज्जैन में कोरोना को लेकर एक और डरावनी तस्वीर सामने आई है. महाकाल थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर मौजूद मस्जिद में करीब 19 लोग एक साथ मिले हैं. जो पिछले डेढ़ महीने से एक साथ रह रहे थे. पुलिस को सूचना मिलते ही. सभी लोगों का मेडिकल चेकअप कराया गया है. साथ ही जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं.

पूरी ख़बर पढ़ें- पिछले डेढ़ महीने से मस्जिद में एक साथ रह रहे थे 19 लोग, सभी की हो रही मेडिकल जांच

16:20 April 11

रतलाम में क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे दो कोरोना संदिग्ध

दोनों संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस

रतलाम के स्वामी जी की कुटिया में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से देर  दो कोरोना संदिग्ध फरार हो गए है. फरार होने वालों में एक महिला और एक दिव्यांग पुरुष शामिल है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

पूरी ख़बर पढ़ें-रतलाम में क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 2 लोग, पुलिस कर रही तलाश

16:03 April 11

भोपाल में एक और IAS मिला कोरोना संक्रमित, बेटे की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

भोपाल दो नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

भोपाल में तेजी फैल रहा कोरोना चक्र टूटता नहीं दिख रहा है. रोजाना नए मरीज सामने आ रहे हैं. आज फिर एक IAS और उनके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. 

15:55 April 11

कोरोना का बनाया मजाक, खुद हो गया शिकार

अब मांग रहा ज़िंदगी की दुआ

सागर में कोरोना संक्रमण पर मास्क नहीं पहनने का दावा करने वाले युवक खुद कोविड-19 का शिकार हो गया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बावजूद अस्पताल से ही युवक वीडियो बनाकर टीक-टॉक पर अपलोड कर रहा है. इस नए वीडियो में युवक मास्क पहनकर खुद के लिए दुआ करने की अपील कर रहा है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- युवक ने टिक-टॉक पर मास्क पहनने को लेकर उड़ाया 'मजाक', अब खुद हुआ संक्रमित

15:11 April 11

'प्रदेश में नहीं रहेगा कोई भूखा, सबका ख्याल रखेगी सरकार'

लॉकडाउन का करें पालन- नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश में कोरोना के संकट पर बीजेपी विधायक नरोत्तम मिश्रा ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि संकट की इस घड़ी में सरकार सबका ख्याल रख रही है. ताकि कोई भूखा नहीं रहे.

पूरी ख़बर पढ़ें- नरोत्तम मिश्रा की जनता से अपील लॉकडाउन का करें पालन, प्रदेश में नहीं रहेगा कोई भूखा

14:58 April 11

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फंसे मध्यप्रदेश के 24 छात्र

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को लिखा खत

लॉकडाउन के चलते मध्यप्रदेश के करीब 24 छात्र महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फंसे हैं. जिन्हे प्रदेश लाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को खत लिखा है. सभी छात्र औरंगाबाद में रहकर होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे.

पूरी ख़बर पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र, औरंगाबाद में फंसे 24 छात्रों को वापस लाने की मांग  

14:50 April 11

शहडोल में कोविड-19 के खिलाफ जंग जारी

बांटे गए खाने के पैकेट और खाना

शहडोल में कोविड-19 के खिलाफ जंग जारी है. आज कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने लोगों को खाने का पैकेट और पानी का बोतल बांटा.. साथ ही लोगों का उत्साह बढ़ाया. कहा- घर में रहकर इस बीमारी को फैलने से रोकें और सरकार का सहयोग करें.  

14:43 April 11

'कोरोना की रोकथाम के लिए खर्च होगी विकास योजना की राशि'

मध्यप्रदेश सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए नया प्लान बनाया है. अब विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना की राशि का इस्तेमाल किया जाएगा. इस राशि से लोगों की जांच, स्क्रिनिंग और उपकरण खरीदने में किया जाएगा.

13:55 April 11

एमपी में कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए जमाती जिम्मेदार-सीएम

प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ जंग जारी

भोपाल- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के लिए जमात के लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा-जो लोग संक्रमण को छुपाएंगे और निर्देशों का उल्लंघन करेंगे, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

पूरी ख़बर पढ़ें- MP के कई जिलों में संक्रमण फैलाने के लिए जमाती जिम्मेदारः सीएम शिवराज

13:48 April 11

ज़िन्दगी को बचाने के लिए दूरियां भी हैं जरूरी

दो राज्यों के बीच बनाई गई खाई

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के फैलते प्रभाव को देखते हुए. राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा के बीच खाई खोदनी पड़ी है. ताकि दोनों राज्यों के लोग एक दूसरे की सीमा न घुस सकें. आज बीच बुलडोजर से राजस्थान के भवानीमंडी और एमपी के भेंसौदा मंडी के बीच खाई बनाई गई.

पूरी ख़बर पढ़ें- राजस्थान के भवानीमंडी और एमपी के भेंसौदा मंडी शहरों के बीच बुलडोजर से खाई  

13:31 April 11

वो पत्थर बरसाते रहे, डॉक्टर सेवा करते रहे...!

इंदौर में आज फिर एक मरीज स्वस्थ होने के बाद लौटी घर

इंदौर के टाटपट्टी इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला हुआ था. इस पथराव की पूरे देश ने निंदा की थी. इस घटना के बावजूद डॉक्टर अपना फर्ज निभाते रहे. आज फिर इंदौर के टाटपट्टी में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव किशोरी को डॉक्टरों ने इलाज कर उसे पूरी तरह स्वस्थ्य कर दिया. जिसे आज अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई. अस्पताल से डिस्चार्ज होते समय मेडिकल स्टाफ की टीम ने ताली बजाकर हौसला भी बढ़ाया.  

पूरी ख़बर पढ़ें- क्या अब भी करोगे पथराव...? टाटपट्टी इलाके की कोरोना पीड़ित मासूम को डॉक्टरों ने किया स्वस्थ

13:15 April 11

मध्यप्रदेश में बढ़ेगी लॉकडाउन की समय सीमा !

लोगों की जिंदगी महत्वपूर्ण है, उसे बचाने के लिए लॉकडाउन जरूरी है-सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जिसमें सभी मुख्यमंत्रियों ने अपनी-अपनी राय रखी. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी लॉकडाउन को लेकर अपनी राय रखी. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक सीएम लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं.  

पूरी ख़बर पढ़ें- मध्य प्रदेश में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, पीएम मोदी से सीएम शिवराज ने की बात

12:50 April 11

इंदौर में आज फिर कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत, 30 लोगों की मौत, प्रदेश में अब तक 40 की मौत

इंदौर में तीन मरीजों ने तोड़ा दम

इंदौर में आज फिर कोरोना पॉजिटिव तीन मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं प्रदेश में आंकड़ा बढ़कर 40 हो गया है. 

पूरी ख़बर पढ़ें- कोरोना का कहर- इंदौर में आज तीन और मरीजों ने गंवाई जान, मरने वालों संख्या पहुंची 40

Last Updated : Apr 11, 2020, 9:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details