मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में थमा उप-चुनाव का शोर, सबने लगाया पुरजोर, जनता जवाब देगी 'कौन चोर' - By-elections stopped noise in MP

एमपी में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पूरा जोर लगाने में कसर नहीं छोड़ी. भाजपा की ओर से अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अगुवाई में हुआ. दोनों नेताओं ने रैगांव व पृथ्वीपुर में जनसभाएं कीं. कांग्रेस की ओर से प्रचार की पूरी कमान कमलनाथ के हाथ रही, चुनाव प्रचार समाप्ति के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के साथ खंडवा लोकसभा क्षेत्र की बड़वाह विधानसभा के सनावद में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया.

By-elections stopped noise in MP
मप्र में उप-चुनाव का थमा शोर

By

Published : Oct 27, 2021, 10:14 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है. प्रचार थमने से पहले दोनों ही प्रमुख दलों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने पूरा जोर लगाने में कसर नहीं छोड़ी. मतदान 30 अक्टूबर को होना है और उससे 72 घंटे पहले प्रचार थम गया है. राज्य में तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप-चुनाव हो रहा है. इन चारों ही स्थानों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का निधन होने की वजह से यह चुनाव हो रहे हैं. इनमें से दो स्थान रैगांव और खंडवा भाजपा के पास थे तो पृथ्वीपुर और जोबट में कांग्रेस का कब्जा था.

दोनों दलों ने झोंकी पूरी ताकत

उप-चुनाव में दोनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है, प्रचार का दौर भले ही थम गया है. मगर दोनों दल अब घर-घर दस्तक देने की तैयारी में लग गए हैं. बड़े नेताओं का तो दौरा नहीं होगा, आम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मतदाता तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भाजपा की ओर से अंतिम दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की अगुवाई में हुआ. दोनों नेताओं ने रैगांव व पृथ्वीपुर में जनसभाएं कीं, इन सभाओं में नेताओं ने खुले तौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाल कर दिया था. प्रदेश में विकास की यात्रा भाजपा की सरकार आने के बाद ही शुरू हुई है. 15 महीनों की सरकार के दौरान भी कांग्रेस ने यह बता दिया कि वह प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं कर सकती.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं विकास के लिए घोषणा करता हूं, तो कमलनाथ ट्वीट करते हैं-मामा बहुत घोषणा करता है. कमलनाथ जी, जो वीर होता है, वहीं घोषणा करता है और उसे पूरा करता है. मैंने कोठी को तहसील बनाने की घोषणा की, आज कोठी तहसील है. रैगांव में कॉलेज की घोषणा की, वहां कॉलेज खुला. मामा जो कहता है, उसे पूरा करता है. वहीं कमलनाथ धरती पर कम रहते हैं, ट्विटर की चिड़िया की तरह उड़ते रहते हैं.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एक तरफ देश-प्रदेश में भाजपा सरकार विकास का पर्याय बन रही है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की घटिया मानसिकता भी सामने आ रही है. देश के जवान सीमा पर अपने प्राणों की आहूति दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस और उसके कमलनाथ, दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं को उनके परिजनों को सांत्वना देने की फुर्सत नहीं है. ये तो सर्जिकल स्टाइक का भी सबूत मांगते हैं, कांग्रेस के तो जींस में ही घटियापन है.

प्रचार के आखिरी दिन कमलनाथ के साथ सचिन पायलट और अरुण यादव ने संभाला मोर्चा

कांग्रेस की ओर से प्रचार की पूरी कमान कमलनाथ के हाथ रही और उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. चुनाव प्रचार समाप्ति के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव के साथ खंडवा लोकसभा क्षेत्र की बड़वाह विधानसभा के सनावद में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया. बड़वाह से कांग्रेस के विधायक सचिन बिरला द्वारा दल बदल किए जाने का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, मैं दावे से कह सकता हूं कि भाजपा यह जान ले, कुछ नेता बिकाऊ हो सकते हैं लेकिन क्षेत्र की जनता कभी बिकाऊ नहीं हो सकती है और बड़वाह की इस ईमानदार जनता को कभी कोई नहीं खरीद सकता है. एक बिक गया लेकिन यहां की जनता बेहद ईमानदार है और वो भाजपा की इस बिकाऊ राजनीति का बदला जरूर लेगी.

कमलनाथ ने खाद समस्या का हवाला देते हुए कहा, आज किसान परेशान है, उसे खाद नहीं मिल रही है, वह न्याय मांग रहा है और हमारे शिवराज ढोलकी बजा रहे हैं. मुझे आज दुख होता है कि शिवराज को किसानों का दर्द दिखाई नहीं देता. उनके आंख, कान नहीं चलते, उनका तो सिर्फ मुंह चलता है.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details