मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

किडनी चोर समझकर ग्रामीणों ने की शख्स की पिटाई, पुलिस ने जैसे-तैसे छुड़ाया, मामला दर्ज - ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज

बिनेका गांव में किडनी चोर समझकर गांववालों ने एक शख्स की पिटाई कर दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया और पीड़ित व्यक्ति के भाई की शिकायत पर ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

किडनी चोरी के शक में शख्स की पिटाई

By

Published : Jul 24, 2019, 12:43 PM IST


भोपाल। राजधानी के बिनेका गांव में किडनी चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक शख्स की पिटाई कर दी. ये शख्स मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स खंभे से बंधा दिख रहा है.

किडनी चोरी के शक में शख्स की पिटाई
बताया जा रहा है जिस शख्स की पिटाई हुई है, वो बैरसिया थाना इलाके के इमलिया गांव का रहने वाला है. वो अपने गांव से 5-6 किलोमीटर दूर बिनेका गांव पहुंचा, जहां उसके हावभाव देखकर गांववालों ने उसे किडनी चोर समझ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद पूरा गांव वहां पहुंच गया और उस व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को ग्रामीणों से छुड़वाया. इस मामले में पुलिस ने कुछ ग्रामीणों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details