मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में आवारा कुत्तों का आतंक, धार में 3 साल की मासूम को नोच डाला, मौत - धार में कुत्तों के हमले से तीन साल की बच्ची की मौत

MP में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले ही राजधानी भोपाल में एक मासूम पर कुत्तों ने हमला बोला था जिसके बाद सीएम शिवराज ने नाराजगी सताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि दोबारा ऐसी घटना ना हो. धार में तीन साल की मासूम आदिवासी बच्ची पर आवारा कुत्तों द्वारा किए गए हमले में जान चली जाने पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा है.

Stray dogs terror in MP
एमपी में आवारा कुत्तों का आतंक

By

Published : Jan 21, 2022, 7:04 PM IST

धार/भोपाल। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों ने फिर एक मासूम पर हमला बोला. पहले राजधानी में कुत्तों ने एक मासूम पर हमला किया था और अब धार जिले में तो कुत्तों ने एक मासूम की जान ही ले ली. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बच्ची की मौत पर सरकार को घेरा है. धार जिला मुख्यालय से सात किलो मीटर दूर पाडल्या गांव में तीन साल की आदिवासी बालिका नंदिनी खेल रही थी. तभी कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. कुत्तों ने यह हमला तब किया जब नंदिनी अपने भाई और बहन के साथ खेल रही थी. कुत्तों ने काफी दूर तक उसे घसीटा, जिसके बाद मासूम की कुछ ही देर में मौत हो गई.

20 दिन में दो बड़ी घटना पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा

लगभग 20 दिन पहले राजधानी में भी एक मासूम पर कुत्तों ने हमला बोला था. उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर अपनाए थे. उसके बाद भी इस तरह की घटना हुई, इस बार तो मासूम की जान ही चली गई. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने धार में एक मासूम को कुत्तों द्वारा नोच लिए जाने पर ट्वीट कर कहा, शिवराज जी, विगत एक जनवरी को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में एक चार साल की मासूम बच्ची पर श्वान के हमला करने की दर्दनाक घटना हुई थी. अब प्रदेश के धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की मासूम बच्ची नंदनी को इसी प्रकार श्वानों ने नोच डाला और बच्ची की दुखद मौत हो गई. यह घटना बेहद दर्दनाक है.

यह भी पढ़ें - चार साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला, वीडियो देख सन्न रह जाएंगे आप

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details