मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सैकड़ों कांग्रेसियों की गिरफ्तारी पर भड़के पूर्व मंत्री, शिवराज-सिंधिया को बताया आताताई सरकार का सरगना - Sajjan Singh Verma

ग्वालियर में बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू होते ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. पूर्व मंत्री संज्जन सिंह ने सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है, साथ ही कांग्रेसियों की गिरफ्तार पर भी आक्रोश जताया है.

jmscindia  shivrajsingh
jmscindia shivrajsingh

By

Published : Aug 22, 2020, 3:51 PM IST

भोपाल।ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर हैं. जिस पर करीब 800 कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की गई है, जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है.

सज्जन वर्मा ने साधा बीजेपी सदस्यता ग्रहण समारोह पर निशाना

कमलनाथ सरकार के पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि ये दोनों आताताई सरकार के सरगना हैं. कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता काले झंडे लेकर इनका विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का साहस इन दोनों से बहुत बड़ा है. ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेसी साथी इन आतातायियों से लड़ते हुए 16 की 16 सीटों पर जीत दर्ज कराएंगे और फिर कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे.

प्रदेश के पूर्व मंत्री का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह ग्वालियर पहुंचे हैं. ये आताताई सरकार के सरगना हैं. हजारों हजार कार्यकर्ता इनका विरोध करने के लिए काले झंडे लेकर खड़े हैं क्योंकि गद्दारी कभी हिंदुस्तान के लोग पसंद नहीं करते हैं. हमारे कार्यकर्ताओं को जेल में ठूंसा जा रहा है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं का साहस इन दोनों से बहुत बड़ा है.

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस के ग्वालियर-चंबल संभाग के साथी इन आतातायियों से लड़ते हुए विधानसभा उपचुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 में 16 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जिताएंगे और ये दोनों परास्त होंगे. हम लोग पहले अंग्रेजों से लड़े, अब बीजेपी के काले लोगों से लड़ना पड़ रहा है. निश्चित ही 16 की 16 सीटों पर कांग्रेस विजय हासिल करेगी और कमलनाथ फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details