भोपाल।इस बार शिक्षक दिवस महान भारतीय दार्शनिक, विद्वान और राजनीतिज्ञ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 134वीं वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है. राधाकृष्णन का जन्म पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु (तत्कालीन मद्रास) के तिरुमनी गांव में हुआ है, उनके दर्शन और उपदेश ने दुनियाभर में एक बड़ा प्रभाव डाला है. उनकी जयंती पांच सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के पिता का नाम सर्वपल्ली वीरस्वामी था, जो अधीनस्थ राजस्व अधिकारी थे और उनकी माता का नाम सर्वपल्ली सीता था. राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में अपने दूर की चचेरी बहन शिवकामु से शादी कर ली. दंपती की छह संतानें पांच बेटियां और एक बेटा हुआ. डॉ. राधाकृष्णन ने मद्रास विश्वविद्यालय से दर्शनशास्त्र में स्नातक किया और बाद में, मैसूर विश्वविद्यालय और कलकत्ता विश्वविद्यालय में पढ़ाने के लिए चले गए, जहां वे छात्रों के बीच भी लोकप्रिय रहे. Teachers Day 2022
शिक्षक दिवस का इतिहास:सर्वप्रथम शिक्षक दिवस 1962 में मनाया गया था, इसी साल राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया था. राधाकृष्णन भारत के पहले उपराष्ट्रपति थे और राजेंद्र प्रसाद के बाद वह देश के दूसरे राष्ट्रपति भी बने. उनके सम्मान का जश्न मनाने के लिए छात्रों ने सुझाव दिया था कि उनके जन्मदिन को 'राधाकृष्णन दिवस' के रूप में मनाया जाए. लेकिन राधाकृष्णन ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और कहा कि मेरे जन्मदिन का जश्न मनाने के बजाय, यह पांच सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा तो यह मेरे लिए गर्व होगा. बता दें कि इस दिन स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करते हैं. स्टूडेंट्स शिक्षकों को गिफ्ट्स देते हैं. स्कूलों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इलके अलावा आपको ये भी बता दें कि पूरी दुनिया में इटरनेंशनल टीचर्स डे 5 अक्टूबर को मनाया जाता है. Sarvepalli Radhakrishnan Birthday
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़े रोचक तथ्य:
-राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1988 को तमिलनाडु में हुआ था.
-1917 में राधाकृष्णन की पहली पुस्तक 'द फिलॉसफी ऑफ़ रवींद्रनाथ टैगोर' प्रकाशित हुई, जो पुस्तक भारतीय दर्शन पर आधारित थी, जिसे पूरी दुनिया में सराहा गया. उन्होंने चेन्नई के प्रेसीडेंसी कॉलेज और कलकत्ता विश्वविद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में कार्य किया.
-उन्होंने मैसूर (1918–21) में दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया.
- उन्होंने सन् 1936-52 तक ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र पढ़ाया. इसके अलावा वे 1939-48 तक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे.
- यूनेस्को (1946-52) में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 1949-1952 तक यूएसएसआर में भारतीय राजदूत रहे.
-1953 से 1962 तक वे दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति रहे.
-राधाकृष्णन को 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया. वहीं 1975 में टेम्पलटन पुरस्कार से भी नवाजा गया.
- 1963 में उन्हें ब्रिटिश रॉयल ऑर्डर ऑफ मेरिट की मानद सदस्यता मिली.
- राधाकृष्णन को साहित्य में नोबेल पुरस्कार के लिए 16 बार और नोबेल शांति पुरस्कार के लिए 11 बार नामांकित किया गया था.
- वह 1962 से 1967 तक भारत के राष्ट्रपति रहे.
-17 अप्रैल, 1975 को मद्रास (चेन्नई) में 86 वर्ष की उम्र में निधन.