मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP में नवजात, शिशु और मातृ मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा, स्वास्थ्य सूचकांक में कमी लाने के लिए टॉस्क फोर्स गठित - एमपी सरकार सरकार के लिए स्वास्थ्य सूचकांक के आंकड़े चिंताजनक

MP सरकार के लिए स्वास्थ्य सूचकांक के आंकड़े चिंताजनक है, प्रदेश में नवजात, शिशु और मातृ मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. स्वास्थ्य सूचकांक में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है. जो 30 जून 2022 तक अपनी रिपोर्ट देगा.

Task force formed to reduce health index in MP
एमपी में स्वास्थ्य सूचकांक में कमी लाने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन

By

Published : Jan 5, 2022, 7:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में वर्तमान में मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं नवजात मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है, यह राज्य सरकार के लिए चिंताजनक है. अब सरकार ने स्वास्थ्य सूचकांक में कमी लाने के लिए एक टॉस्क फोर्स का गठन किया है. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि वह मातृ मृत्यु दर, नवजात शिशु मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है. यही कारण है कि स्वास्थ्य सूचकांकों में कमी लाने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार करने के लिए टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है. टॉस्क फोर्स की अध्यक्ष प्रधानमंत्री की इकॉनामिक एडवाइजरी काउंसिल की पूर्व सदस्य प्रो. शमिका रवि होंगी.

हर महीने होगी टास्क फोर्स की बैठक

टॉस्क फोर्स मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के साथ समन्वय बनाने का कार्य करेगा. टॉस्क फोर्स की बैठक माह में एक बार अथवा आवश्यकतानुसार आयोजित की जाएगी. टॉस्क फोर्स मातृ, नवजात शिशु एवं शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण में कमी लाने के लिए प्रस्तावित हस्तक्षेप एवं सम्भावित प्रभाव की रिपोर्ट राज्य शासन को 30 जून 2022 तक प्रस्तुत करेगी. टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष तथा निजी सदस्यों की नियुक्ति की शर्तें अलग से जारी की जाएंगी.

टॉस्क फोर्स में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, सदस्य सचिव बनाए गए हैं. सदस्य के रूप में अपर मुख्य सचिव महिला एवं बाल विकास एवं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन नीति एवं विश्लेषण संस्थान द्वारा दो विषय विशेषज्ञ नामांकित किए गए हैं.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details