मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के बीच हुई अजीबो-गरीब शादी, आसमान में लिए 'सात फेरे'

मदुरै के रहने वाले राकेश और दीक्षा की शादी 20 मई को थी. कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए दोनों ने साधारण तरीके से सात फेरे लिए, जिसमें कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे. हालांकि इतनी सादगी से शादी करना इस कपल को मंजूर नहीं था. आखिरकार उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा जो सबसे अलग हो.

आसमान में लिए सात फेरे
Tamil Nadu Couple Married

By

Published : May 24, 2021, 1:58 PM IST

Updated : May 24, 2021, 2:06 PM IST

चेन्नई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ज्यादातर सरकारों ने राज्यों में तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए थे. लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा लोगों की शादियां प्रभावित हुईं. कुछ लोगों ने या तो शादी टाल दी तो कुछ ने सीमित तरीके से सात फेरे लिए. इन सबसे अलग तमिलनाडु की एक शादी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. खास बात यह रही कि कपल ने आसमान में शादी रचाई.

दरअसल, मदुरै के रहने वाले राकेश और दीक्षा की शादी 20 मई को थी. कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए दोनों ने साधारण तरीके से सात फेरे लिए, जिसमें कुछ ही मेहमान शामिल हुए थे. हालांकि इतनी सादगी से शादी करना इस कपल को मंजूर नहीं था. आखिरकार उन्होंने कुछ ऐसा करने का सोचा जो सबसे अलग हो.

हवाई जहाज में रचाई शादी

शादी को यादगार बनाने के लिए राकेश और दीक्षा ने हवाई जहाज में परिवार के सदस्यों के बीच दोबारा इस बंधन में बंधने का फैसला लिया. राकेश और दीक्षा ने हवाई जहाज किराए पर लेकर परिवार के 131 सदस्यों के बीच शादी को पूरा किया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि हवाई जहाज में आने वाले सभी मेहमानों की कोरोना जांच की गई थी.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच एक बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों ने इस तरीके को सबसे अलग बताते हुए कपल की तारीफ की तो वहीं कुछ लोगों ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया. यूजर्स का कहना है कि जहाज में इतने लोगों का इकट्ठा होना सही नहीं है.

Last Updated : May 24, 2021, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details