मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गणतंत्र दिवस पर पहली बार राजपथ पर दिखेगी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की झांकी, सिंधिया ने जताई खुशी - महिला पायलट होंगी झांकी का आकर्षण

गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) में राजपथ पर होने वाली परेड में पहली बार नागरिक उड्डयन मंत्रालय (tableau of civil aviation ministry) की झांकी भी शामिल होगी. सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya Scandia delighted)ने इस पर खुशी जताई है.

tableau of civil-aviation
पहली बार गणतंत्र दिवस के परेड में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की झांकी

By

Published : Jan 25, 2022, 6:14 PM IST

भोपाल।गणतंत्र दिवस(Republic Day 2022) में राजपथ पर होने वाली परेड में पहली बार नागरिक उड्डयन मंत्रालय (tableau of civil aviation ministry) की झांकी भी शामिल होगी. केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya Scandia delighted)ने इस पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को भी अपनी क्षमता, शक्ति को दिखाने का मौका म‍िल रहा है.

'उडान' का होगा प्रदर्शन

एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘ये हम सब के लिए गौरव का विषय है. मैं हमारे मंत्रालय के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.’ इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी. उड़ान’ योजना में केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और प्राइवेट हवाई अड्डा संचालकों की चुनी गई विमान कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन देती है.

विमान के आकार में होगी झांकी

विमान के आकार में प्रदर्शित की जाने वाली इस झांकी में. महिला पायलटों के जरिए भारत के एविएशन क्षेत्र में महिला शक्ति का प्रदर्शन किया जाएगा.उन्होंने बताया कि भारत विश्व स्तर पर कमर्शियल महिला पायलटों के मामले में सबसे ऊपर है. झांकी के पिछले हिस्से में बौद्ध धर्म का प्रतीक चिन्ह और ‘उड़ान’ कार्यक्रम का मोटिव ‘सब उड़ें, सब जुड़ें’ दिखाया जाएगा. 26 जनवरी के मौके पर राजपथ पर निकलने वाली झांकियों में दूसरे कई और विभागों की झांकी भी शामिल की गई हैं. इनमें संस्कृति मंत्रालय, वस्त्र मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय, शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय, विधि और न्याय मंत्रालय, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारतीय डाक विभाग की झांकियां भी शामिल होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details