भोपाल।प्लास्टिक का दुष्प्रभाव आज बदतर हालात में पहुंच चुका है. दुनिया में कोई भी ऐसा कोना नहीं बचा है जहां प्लास्टिक ने विनाश ना कर दिया हो. इसी को लेकर पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान मिशन शुरू किया था. जिसका गुणगान आज पूरी दुनिया कर रही है. वहीं स्वच्छ धारा नाम से भोपाल में पॉलिथीन मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 10 नंबर मार्केट में निरीक्षण किया और खतरों से अवगत कराते हुए व्यापारियों को पॉलिथीन का उपयोग ना करने की हिदायत दी. इसके अलावा उन्होंने स्ट्रीट फूड का भी टेस्ट किया.
भोपाल को वापस प्रकृति की ओर लाना ही उद्देश्य
कलेक्टर लवानिया ने कहा कि प्लास्टिक से मुक्ति के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और अकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा. इस अभियान के तहत प्लास्टिक के सामान की जगह दोने पत्तल का उपयोग खाने में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम भोपाल को वापस प्रकृति की ओर लाना चाहते हैं. बहुत ही जल्द पूरे भोपाल के बाजारों में दोने पत्तल में ही खाने की चीजें सर्व की जाएंगी.