भोपाल। कोरोना के बढ़ते कहर के चलते पहले ही लोग दहशत में हैं, इस बीच भोपाल के इंद्रपुरी इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोगों की दहशत और बढ़ गई है, वीडियो विश्वकर्मा नगर का है, जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरीके से एक संदिग्ध व्यक्ति घरों के मेन गेट पर कुछ लगा रहा है. बार-बार व्यक्ति अपने दोनों हाथों को दरवाजे से टच कर रहा है, ये व्यक्ति मुंह पर गमछा बांधे हुए है. जिससे उसकी पहचान नहीं हो पा रही है.
दरवाजों को छू रहा संदिग्ध CCTV में कैद, कहीं कोरोना फैलाने की साजिश तो नहीं
भोपाल में कोरोना के डर के बीच अब एक वीडियो लोगों की दहशत का कारण बन गया है, इस वीडियो में एक व्यक्ति घरों के दरवाजों को छूते हुए दिख रहा है, फिलहाल संदिग्ध के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं मिली है.
विश्वकर्मा नगर के एक नहीं बल्कि कई घरों के दरवाजों को इसने ऐसे ही टच किया है, लेकिन संदिग्ध की ये करतूत घरों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये कोई पहला मामला नहीं है कि देश के कई हिस्सों से इस तरीके की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां के रहवासी दावा करते आए हैं कि ऐसे संदिग्ध लोग घरों में थूककर या दरवाजों को छूकर कोरोना का संक्रमण फैला रहे हैं.
इस मामले पर विश्वकर्मा नगर के रहवासी प्रमोद का कहना है कि ये घटना रविवार सुबह 11 बजे के आसपास की है, साथ ही साथ विश्वकर्मा नगर के रहवासी प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जाए. साथ ही पुलिस से भी शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है.