मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सुषमा स्वराज की पहली पुण्यतिथि, बीजेपी नेताओं ने कहा- प्रदेश के विकास में उनका योगदान अतुलनीय - पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

पूर्व विदेश मंत्री और मध्य प्रदेश से सांसद रहीं सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है. बीजेपी नेताओं ने उन्हें आज याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. सीएम शिवराज ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया.

sushma swaraj
सुषमा स्वराज, पूर्व विदेश मंत्री

By

Published : Aug 6, 2020, 3:48 PM IST

भोपाल। भारत की पूर्व विदेश मंत्री और तेजतर्रार महिला नेत्री सुषमा स्वराज की आज पहली पुण्यतिथि है. प्रदेश के कई दिग्गजों ने उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी. सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को निधन हो गया था. उनका मध्य प्रदेश से गहरा जुड़ाव था. विदिशा संसदीय सीट से वे दो बार सांसद चुनी गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उन्हें याद कर भावुक हो गए.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा 'आज बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है. हमें छोड़कर गए उन्हें एक साल बीत गया'.

वीडी शर्मा ने भी दी श्रद्धांजलि

नरेंद्र सिंह तोमर ने भी दी श्रद्धांजलि

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धाजंलि देते हुए लिखा, 'सौम्यता और सादगी की प्रतिमूर्ति, ओजस्वी वक्ता एवं पूर्व विदेश मंत्री पद्म विभूषण सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि'

नरोत्तम मिश्रा ने भी दी श्रद्धांजलि

मंत्री गोपाल भार्गव ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि, 'देश और प्रदेश के विकास में उनका योगदान अतुलनीय है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details