भोपाल।भारत की पूर्व विदेश मंत्री और तेजतर्रार महिला नेत्री सुषमा स्वराज की आज तीसरी पुण्यतिथि है. प्रदेश के कई दिग्गजों ने उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दी. सुषमा स्वराज का 6 अगस्त 2019 को निधन हो गया था. उनका मध्य प्रदेश से गहरा जुड़ाव था. (Sushma Swaraj death Anniversary) विदिशा संसदीय सीट से वे दो बार सांसद चुनी गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उन्हें याद कर भावुक हो गए.
सीएम को याद आया दीदी का मुस्कुराता हुआ चेहरा:सीएम शिवराज ने कहा कि, "आज आदरणीय दीदी सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है, उनकी बहुत याद आ रही है. बरबस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ जा रहा है, कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो. जैसा कि वह मुझे अक्सर कहा करती थीं." प्रदेश के मुखिया ने कहा कि, "जब भी आदरणीय सुषमा दीदी बोलती थीं कि तो ऐसा लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं, दीदी के पास स्नेह के साथ-साथ अपार अनुभव था, जिसे वह सस्नेह खुले मन से बांटती थीं. उन्होंने मुझे भी सदैव धैर्य से सिखाया और मार्गदर्शन किया."