मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Watch Viral Video: सुनील ग्रोवर ने शेयर किया मुर्गे का बांग देने का ऐसा Video कि फैंस ने कह दी ऐसी बात - Bhopal Latest News

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक मुर्गा बांग दे रहा है, और आखिर में वह बांग देते- देते गिर जाता है. मुर्गे का ऐसा वीडियो देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. (sunil grover shares chicken video)

sunil grover shares chicken video
सुनील ग्रोवर ने शेयर किया मुर्गे का बांग देते हुए वीडियो

By

Published : Jun 4, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 8:07 PM IST

भोपाल।मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) सोशल मीडिया (Social Media) पर कॉफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर फैंस के साथ फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. (sunil grover shares chicken video) अब इस बार उन्होंने एक मुर्गे का ऐसा वीडियो को शेयर किया है, जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए बताते है, इस वीडियो के बारे में...

क्या है वीडियो में:इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मुर्गा बांग दे रहा है, इसी के साथ 21 सेकेंड के इस वीडियो में बांग दे रहा मुर्गा आखिर में गिर जाता है. हालांकि मुर्गा बाद में उठता हुआ भी दिखाई दे रहा है.

बिल्ली के गले पड़ी मुसीबत: डिब्बे में मुंह फंसने के बाद हालत हुई खराब, वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही

फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं:सुनील ग्रोवर ने वीडियो को बिना किसी कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि "अनुलोम विलोम करने से होगा", एक ने लिखा "ये रामदेव बाबा का मुर्गा लगता है". इसी के साथ अब तक इस वीडियो को कुछ ही देर में 3 लाख 96 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, और ग्रोवर के फैंस इस पर लगातार अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 4, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details