मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लोन माफिया के दबाव में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा 'मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना' - Suicide under pressure of lone mafia

आर्थिक तंगी और लोन नहीं चुकाने से परेशान होकर एक व्यक्ति ने भोपाल के मोतिया तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली है.

Suicide in Bhopal Motia Talab
लोन माफिया के दबाव में की खुदकुशी

By

Published : Sep 13, 2020, 6:22 PM IST

भोपाल।शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के मोतिया तालाब से रविवार सुबह एक युवक का शव गोताखोरों ने निकाला. मृतक के पास कागज का एक टुकड़ा मिला है. इसमें सिर्फ 2 लाइनें ही समझ में आई, जिनमें लिखा था- मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना. इसके अलावा बाकी शब्द पानी में धुल गए. ऐसे में खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

लोन माफिया के दबाव में की खुदकुशी

मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई ऑटो चलाता था, जिसने प्राइवेट लोन लिया हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के बाद उसकी आर्थिक स्थिति बहुत बुरी हो गई थी और तब से परेशान चल रहा था. लोन देने वाले बहुत दबाव बना रहे थे, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया.

सुसाइड नोट

गोताखोर आसिफ ने बताया कि रविवार सुबह मोतिया तालाब से एक शव बाहर निकाला, इसकी सूचना शाहजहांनाबाद पुलिस को दी. मौके पर एएसआई गणेश लाल भी टीम के साथ आ गए. मृतक की तलाशी लेने पर एक कागज का एक टुकड़ा मिला, जिसमें एक फोन नंबर लिखा हुआ था, उसी नंबर की मदद से मृतक की पहचान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details