भोपाल। मध्यप्रदेश के नए डीजीपी के रूप में सीनियर आईपीएस अधिकारी सुधीर सक्सेना ने पदभार संभाला. एमपी पुलिस के नए मुखिया सुधीर सक्सेना की छवि मिलनसार लेकिन कार्यप्रणाली सख्त अधिकारी की मानी जाती है. वे इतने फोकस हैं कि 23 साल की उम्र में ही सफलता प्राप्त कर आईपीएस बन गए. मध्य प्रदेश के 31वें डीजीपी के रूप में सुधीर सक्सेना के सामने प्रदेश में महिला और बाल अपराध के साथ ही तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों में कमी लाना बड़ी चुनौती रहेगी. साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए थाना स्तर पर साइबर डेस्क बनाई जा रही है, लेकिन ऐसे अपराधों में कमी लाने के लिए नए डीजीपी को कई और कड़े कदम उठाने होंगे.
नए डीजीपी के सामने तीन बड़ी चुनौतियां
मध्यप्रदेश महिला और बाल अपराधों के मामलों में देश के शीर्ष राज्यों में शामिल है. बच्चों से जुड़े दिल दहला देने वाले मामले लगातार सामने आते हैं. यही वजह है कि मध्यप्रदेश बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित राज्य माना जाता है.
- 2020 के एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में हर रोज औसतन 46 बच्चे दुष्कर्म, हत्या और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के शिकार होते हैं. 2020 में मध्य प्रदेश में 17008 बच्चे अपराधों के शिकार हुए. हालांकि 2019 के मामलों में इसमें थोड़ी कमी दर्ज की गई थी, बाल अपराधों के मामले में मध्य प्रदेश देश के अन्य राज्यों के मुकाबले शीर्ष पर है. यही वजह है कि नए डीजीपी सुधीर सक्सेना के सामने ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाना एक बड़ी चुनौती होगी.
- महिला अपराधों पर नियंत्रण पाना नए डीजीपी के सामने एक बड़ा चैलेंज होगा. महिला अपराधों के मामले में अभी मध्य प्रदेश शीर्ष राज्यों में शामिल है. 2020 के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के 2339 मामले दर्ज किए गए, यानी हर रोज 6 महिलाएं बलात्कार का शिकार हुई हैं. पुलिस के आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पिछले साल अक्टूबर माह तक प्रदेश के 10 जिलों में 5251 महिलाएं अपराध का शिकार हुईं. इनमें बलात्कार के 1984 मामले दर्ज किए गए, जबकि दहेज अपराध, दहेज हत्या जैसे मामले भी सामने आए हैं. महिला अपराधों के मामले में प्रदेश के बड़े शहर इंदौर, ग्वालियर, भोपाल में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
- साइबर अपराध के मामलों में मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जालसाज नए-नए तरीके ढूंढ़ कर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा साइबर अपराध से जुड़े दूसरे मामले भी सामने आ रहे हैं. साइबर पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. भोपाल साइबर पुलिस द्वारा ही पिछले 2 माह में 13 इंटर स्टेट साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. हालांकि ऐसे साइबर अपराधों में कमी लाने के लिए नए डीजीपी को एक बेहतर रणनीति बनानी होगी.
आज दोपहर डीजीपी का पदभार संभालेंगे सुधीर सक्सेना, जौहरी को ऐसे दी जाएगी विदाई