मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बीयू में छात्र हो रहे परेशान, 21 नवंबर से है परीक्षा, पुनर मूल्याकंन का नहीं आया परिणाम - बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय 21 नवंबर से बीए, बीएससी, बीकॉम के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही है. लेकिन अब तक इन विषयों के पुनर मूल्याकंन के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. जिससे छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है.

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय

By

Published : Nov 19, 2019, 11:10 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी, बीकॉम के 21 नवंबर से सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा घोषित कर दी गई है. लेकिन अब तक इन विषयों के पुनर मूल्याकंन के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. जिससे छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है. वही छात्रों में आक्रोश भी नजर आ रहा है.

बीयू में छात्र हो रहे परेशान

विश्वविद्यालय के छात्रों को कुलपति हर दिन आश्वासन देते हुए कहते हैं, आज रिजल्ट घोषित हो जाएगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है. अगर समय से परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए तो छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होगा. 21 नबंवर से पहले रिजल्ट नहीं आया, तो कई छात्र परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.

छात्रों का कहना है प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में बैक लगने के बाद हमने पुनर मुल्याकंन का फॉर्म डाला था, जिसका परिणाम अभी तक घोषित नहीं हो सका है. ऐसे में हम अगली परीक्षा की तैयारी कैसे करें. मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि 21 नवंबर तक इंतजार कीजिए परीक्षा परिणाम आ जाएगा.

वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति आरजे राव का कहना है. इस तरह की अनियमितताएं कभी नहीं होती और परीक्षा परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. शिक्षकों की कमी के वजह से मूल्यांकन में देरी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details