मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में आज रात 9 बजे से अघोषित कर्फ्यू, होली पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित - rising case of corona infection

शिवराज सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त फैसले ले सकती है. स्टेट क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में इस पर फैसला होना है. सीएम शिवराज खुद कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जता चुके हैं.

strict decision on corona
फिर लगेगा लॉकडाउन?

By

Published : Mar 26, 2021, 4:42 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 5:20 PM IST

भोपाल। भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार सख्त पाबंदियां लगा सकती है. इस पर आज शाम फैसला हो सकता है. शाम को होने जा रही स्टेट क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर में बिगड़ रहे हालात पर चिंता जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य शासन के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि संक्रमण को फैलने से रोका जाए. इसके लिए जरूरत पड़ी तो हमें आपदा धर्म का पालन करते हुए कड़े निर्णय लेने होंगे. आज रात से राजधानी भोपाल के लिए नए नियम लागू हो रहे हैं.

  • अब राजधानी भोपाल में रात्रि 9 बजे से बंद होगा मार्केट
  • शनिवार रात 10 बजे की बजाए 9 बजे से शुरु होगा लॉकडाउन
  • लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा
  • होली पर आमजन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी
  • सोमवार को यानि अघोषित तौर पर दिन में लॉकडाउन होगा
  • धार्मिक स्थलों पर रीति-रिवाज़ों से धार्मिक कार्य होंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की मनाही रहेगी
  • किसी भी प्रकार के खेलकूद,धार्मिक आयोजन सांस्कृतिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे

प्रशासन की त्रिस्तरीय तैयारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हमारी त्रिस्तरीय तैयारी है. पहली संक्रमण को रोकना, दूसरी उपचार के लिए अस्पतालों में व्यवस्था करना और तीसरा वैक्सीनेशन. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. महानगरों की स्थितियां बिगड़ रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल का समय है, इसलिए मर्यादा बनाए रखना बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से एक बार फिर घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शाम कोरोना की समीक्षा करूंगा और जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा.

कोरोना का बढ़ा फिर कहर, वैक्सीन का सिर्फ 1 साल असर!

क्यों चिंतित हैं मुख्यमंत्री ?

तमाम अपीलों के बाद भी लोग कोरोना को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे. इसकी वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है. राजधानी भोपाल में गुरूवार को कोरोना के 425 मरीज मिले हैं. कोरोना की दस्तक के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. पिछले साल एक दिन में सबसे ज्यादा 470 मरीज मिले थे. भोपाल में कोरोना की संक्रमण दर 12 फीसदी पर पहुंच गई है. ये दर 6.9 फीसदी ही रही है. इसी तरह इंदौर में गुरूवार को कोरोना के 612 नए संक्रमित मिले हैं, जो इंदौर में एक दिन में मिले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके पहले एक दिसंबर 2020 को कोरोना के 595 मामले मिले थे.

Last Updated : Mar 26, 2021, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details