भोपाल। भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार सख्त पाबंदियां लगा सकती है. इस पर आज शाम फैसला हो सकता है. शाम को होने जा रही स्टेट क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक में कड़े निर्णय लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर में बिगड़ रहे हालात पर चिंता जताई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य शासन के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि संक्रमण को फैलने से रोका जाए. इसके लिए जरूरत पड़ी तो हमें आपदा धर्म का पालन करते हुए कड़े निर्णय लेने होंगे. आज रात से राजधानी भोपाल के लिए नए नियम लागू हो रहे हैं.
- अब राजधानी भोपाल में रात्रि 9 बजे से बंद होगा मार्केट
- शनिवार रात 10 बजे की बजाए 9 बजे से शुरु होगा लॉकडाउन
- लॉकडाउन सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रभावी होगा
- होली पर आमजन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी
- सोमवार को यानि अघोषित तौर पर दिन में लॉकडाउन होगा
- धार्मिक स्थलों पर रीति-रिवाज़ों से धार्मिक कार्य होंगे, लेकिन श्रद्धालुओं की मनाही रहेगी
- किसी भी प्रकार के खेलकूद,धार्मिक आयोजन सांस्कृतिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे
प्रशासन की त्रिस्तरीय तैयारी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हमारी त्रिस्तरीय तैयारी है. पहली संक्रमण को रोकना, दूसरी उपचार के लिए अस्पतालों में व्यवस्था करना और तीसरा वैक्सीनेशन. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. महानगरों की स्थितियां बिगड़ रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकाल का समय है, इसलिए मर्यादा बनाए रखना बेहद जरूरी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से एक बार फिर घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शाम कोरोना की समीक्षा करूंगा और जरूरत पड़ी तो आपात धर्म का पालन करूंगा.