मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

सुरेंद्रनाथ सिंह की गिरफ्तारी पर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, कहा- पार्टी फोरम में चर्चा कर लेंगे फैसला

सुरेंद्रनाथ को कोर्ट में पेश किए जाने के घटनाक्रम पर इंदौर में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह को मामले के बारे में जानकारी नहीं मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि कानून ने अपना काम किया है, वहीं पूर्व विस स्पीकर सीतासरन का कहना है कि कांग्रेस का रवैया सदन में ठीक नहीं रहा.

सुरेंद्र नाथ सिंह

By

Published : Jul 19, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 11:50 PM IST

भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के बयान पर अब राजनीति गरमा गई है. सुरेंद्रनाथ को कोर्ट में पेश किए जाने के घटनाक्रम पर इंदौर में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि बीजेपी अनुशासित पार्टी है, लेकिन ऐसी कोई घटना हुई है और पूर्व विधायक के साथ कांग्रेस मनमानी कर रही है तो पार्टी फोरम पर इसकी चर्चा कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

बिगड़े बोल पर सियासी बवाल

इंदौर में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने स्पष्ट किया कि फिलहाल पूरे प्रकरण की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन फिर भी यदि सुरेंद्रनाथ सिंह के खिलाफ कुछ गलत हुआ है तो पार्टी इस मामले में निर्णय कर कार्रवाई करेगी, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी के नेताओं द्वारा किया जाने वाला विरोध पार्टी की रीति नीति के अनुसार है.


धरना प्रदर्शन के दौरान विवादित टिप्पणी करने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की गिरफ्तारी पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि कानून ने अपना काम किया है. वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा का कहना है कि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग के लिए सत्ता पक्ष के विधायकों को वेल में आना पड़ा, आमतौर पर ऐसा कभी नहीं होता, इससे पता चलता है कि सरकार में सबकुछ ठीक नहीं है.


पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है लेकिन उनकी इस हरकत को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अब बीजेपी से कार्रवाई की मांग ही है. इस मामले में कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि बीजेपी के पूर्व विधायक का बयान बड़ा ही आपत्तिजनक था. उन्होंने इसे बीजेपी की खुलेआम गुंडागर्दी बताई है.

Last Updated : Jul 19, 2019, 11:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details