मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Rajya Sabha Election: BJP ओबीसी चेहरे को भेजेगी राज्यसभा, कविता पाटीदार को बनाया प्रत्याशी - MP BJP Rajya Sabha Candidate

एमपी राज्यसभा चुनाव (mp Rajya Sabha election) के लिए भाजपा ने उम्मीदवार घोषित करते हुए प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार के नाम पर मुहर लगा दी है. आइए जानते हैं कौन हैं कविता पाटीदार-

MP BJP Rajya Sabha Candidate
बीजेपी प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार

By

Published : May 29, 2022, 8:24 PM IST

Updated : May 29, 2022, 11:10 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है, दरअसल, बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार के नाम की मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर घोषणा की है. (mp Rajya Sabha election)

कौन हैं कविता पाटीदार:बीजेपी उम्मीदार कविता पाटीदार के पिता स्वर्गीय भेरुलाल पाटीदार पूर्व में मंत्री रह चुके हैं, इसके साथ ही ओबीसी वर्ग से आती है जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है. कविता पाटीदार प्रदेश महामंत्री बनने से पहले इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है और वर्तमान में वह भाजपा प्रदेश महामंत्री है.

2 सीटें बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस को मिलने की संभावना:प्रदेश की 3 राज्यसभा सीटें 29 जून को खाली हो रही हैं, जिसके लिए कांग्रेस ने विवेक तंखा के नाम की घोषणा की है. वहीं बीजेपी ने रविवार शाम कविता पाटीदार के नाम की सूची जारी की. विधायकों के मौजूदा संख्याबल के हिसाब से 2 सीटें बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस को मिलने की संभावना है.

Rajya Sabha elections : MP से राज्य सभा सदस्य के लिए कांग्रेस ने विवेक तन्खा के नाम पर लगाई मुहर

दिल्ली से फाइनल होगी दूसरी सीट:वहीं दूसरी सीट भी बीजेपी के खाते में जानी है, लेकिन माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कोटे से दूसरी सीट दिल्ली से फाइनल होगी और इस पर बाहर का प्रत्याशी भेजा जायेगा. फिलहाल दूसरी सीट के लिए अभी नाम घोषित नहीं हुआ है.

Last Updated : May 29, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details