भोपाल।कोरोना के कहर के चलते कई महीनों से बंद मध्य प्रदेश की खेल अकादमी (Madhya Pradesh Sports Academy) को 5 जुलाई से खोला जाएगा,लेकिन कुछ नियम और गाइडलाइन के तहत चुनिंदा खिलाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा. खेल संचालक पवन जैन के अनुसार जुलाई और अगस्त में प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं और ट्रायल को ध्यान में रखते हुए नियमित प्रशिक्षण के लिए बोर्डिंग खिलाड़ियों को बुलाया जा रहा है. प्रथम चरण में 5 जुलाई, 2021 से बोर्डिंग खिलाड़ियों को बुलाने का निर्णय लिया गया है.
पांच जुलाई से होगी खिलाड़ियों की वापसी
कोविड-19 के कारण काफी समय से बंद खेल गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से प्रारंभ करने की तैयारी है. इसके लिए अधिकारियों ने चर्चा कर निष्कर्ष निकाला है, 5 जुलाई से खेल गतिविधियों को कुछ नियमों के तहत खोलने की तैयारी है. खेल विभाग के संचालक पवन जैन ने प्रशिक्षकों और अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और यह निर्णय लिया है.
खिलाड़ियों को कोविड गाइडलाइन का करना होगा पालन
खेल विभाग के संयुक्त संचालक बीएस यादव के अनुसार कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध तरीके से खेल गतिविधियां प्रारंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि जुलाई और अगस्त में प्रस्तावित खेल प्रतियोगिताओं और ट्रायल को ध्यान में रखते हुए नियमित प्रशिक्षण के लिए बोर्डिंग खिलाड़ियों को बुलाया जा रहा है, प्रथम चरण में 5 जुलाई, 2021 से बोर्डिंग खिलाड़ियों को बुलाने का निर्णय लिया गया है, खेल प्रशिक्षकों से बोर्डिंग खिलाड़ियों की संख्या और उनके परफारमेंस की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि पहले राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को बुलाया जाएगा.