मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP आज: एमपी के सीएम और मंत्रियों का आज क्या है कार्यक्रम, प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास - #MP_AAJ

मध्य प्रदेश में आज दिनभर रहेगी क्या हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर रहेगी हमारी नजर. देखिए एमपी आज ईटीवी भारत मध्य प्रदेश पर.

mp aaj
एमपी आज

By

Published : Feb 3, 2020, 8:49 AM IST

भोपाल।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का तीन दिवसीय मध्य प्रदेश दौरा, आज भोपाल में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के समन्वयक जिला प्रचारक और विभाग प्रचारकों के साथ करेंगे बैठक.

एमपी आज: प्रदेश की हर हलचल पर खास नजर
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ आज भोपाल में रहेंगे मौजूद, अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडिज के साथ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, भोपाल में होने वाले आईफा अवार्ड कार्यक्रम की देंगे जानकारी.
  • मुरैना में मौजूद रहेंगे आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह यादव के साथ मुरैना में पंचायत भवन का करेंगे लोकार्पण.
  • सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, खाद्य मंत्री प्रद्युमन तोमर, जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील आज भोपाल में रहेंगे मौजूद. विभागीय कामों की करेंगे समीक्षा .
  • खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल, वारासिवनी में, तो वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर सागर में, और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल आज रीवा के दौरे पर रहेंगे. हितौनी गांव में जनसंपर्क करेंगे मंत्री कमलेश्वर पटेल.
  • स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ करेंगे अहम बैठक, कोरोना वायरस से निपटने के लिये प्रदेश स्तर पर चल रही तैयारियों की करेंगे समीक्षा

अब बात मौसम की

  • भोपाल में न्यूनतम तापमान 14 और अधिकतम 25 डिग्री
  • ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 8 और अधिकतम 21 डिग्री
  • इंदौर में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम 24 डिग्री
  • जबलपुर में न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम 22 डिग्री रहने की उम्मीद

पेट्रोल-डीजल के दामों की की बात की जए तो आज

  • भोपाल में पेट्रोल के दाम 81 रुपए 25 पैसे. तो डीजल 72 रुपए 38 पैसे
  • इंदौर में पेट्रोल के दाम 81 रुपए 38 पैसे. तो डीजल 72 रुपए 53 पैसे
  • ग्वालियर में पेट्रोल के दाम 81 रुपए 39 पैसे. तो डीजल 72 रुपए 51 पैसे
  • जबलपुर में पेट्रोल के दाम 81 रुपये 27 पैसे. तो डीजल 72 रुपये 43 पैसे प्रति लीटर है.

अब सोने-चांदी के दाम

  • सोना आज 41 हजार 230 रुपए प्रति दस ग्राम
  • चांदी आज 47 हजार 114 रुपए प्रति किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details